छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एक्सिस बैंक से 1.06 करोड़ का लोन फ्रॉड सामने आया है। लोन डिमार्टमेंट के कर्मचारी ने 2022 से 2025 के बीच ग्राहकों के नाम पर लोन और ओडी निकाले हैं। पीड़ितों और बैंक प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने ठग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। यह मामला डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक, डोंगरगढ़ एक्सिस बैंक शाखा का कर्मचारी उमेश गोरले ग्राहकों को लोन दिलाने, केसीसी लिमिट बढ़ाने और एफडी कराने के नाम पर दस्तावेज और ओटीपी लिए। फिर उनके नाम पर ओवरड्राफ्ट और पर्सनल लोन अप्रुवल करवाकर पैसे निकाल लिए।
ऐसे हुआ पूरे मामला का खुलासा
धोखाधड़ी का खुलासा तब हुआ, जब चंदमल अग्रवाल नाम का कस्टमर ने बैंक में शिकायत की। उसके नाम पर 99 लाख का ओडी खाता खोलकर 31 लाख रुपए निकाले गए थे। बैंक की जांच में पता चला कि छह कस्टमर के साथ इसी तरह की ठगी की है।
पीड़ित ग्राहकों में मूलचंद कोसरिया से 30 लाख, तीरथलाल पटेल से 1.5 लाख, बालक दास से 15.60 लाख, प्रमोद टेममुणीकर से 23.12 लाख और राशि लोहिया से 32.63 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है। आरोपी ने कभी अधिक पैसे का लोन पास कर आधी रकम दी, तो कभी एफडी के बदले ओडी और लोन लेकर रकम हड़प ली।
बैंक प्रबंधन के आरोपी कर्मचारी के किया सस्पेंड
शिकायत के बाद आरोपी ने गलती स्वीकार की और पैसा लौटाने का आश्वासन दिया। लेकिन जब उसने रकम वापस नहीं की, तो ग्राहकों ने लिखित शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद बैंक ने उसे निलंबित कर थाने में मामला दर्ज कराया है।
इस पूरे मामले में अब तक छह पीड़ित सामने आए हैं। आशंका जताई जा रही है कि ठगी की कुल राशि 10 करोड़ रुपए से अधिक हो सकती है। पुलिस और बैंकिंग अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। गिरफ्तारी के लिए टीम जुटी हुई है।