Vayam Bharat

पंजाब: मरे हुए आदमी के नाम पर पास करा लिया लोन, होशियारपुर में को-ऑपरेटिव बैंक के 5 लोग गिरफ्तार

पंजाब (Punjab) के होशियारपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बैंक ने एक ऐसे व्यक्ति के नाम पर लोन पास कर दिया, जिसकी मौत हो चुकी है. एजेंसी के मुताबिक, पंजाब सतर्कता ब्यूरो (Punjab Vigilance Bureau) ने सोमवार को बताया कि यहां एक सहकारी बैंक के दो वर्तमान और तीन पूर्व कर्मचारियों को एक मरे हुए व्यक्ति के नाम पर लोन पास करने में कथित रूप से शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, आरोपियों की पहचान असिस्टेंट रजिस्ट्रार युद्धवीर सिंह, क्लर्क-कम-कैशियर रविंदर सिंह, रिटायर्ड कैशियर मंजीत सिंह और रिटायर्ड मैनेजर अवतार सिंह और परमजीत सिंह के रूप में हुई है.

जांच के बाद गिरफ्तार किए गए आरोपी

विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि धुगा कलां स्थित सहकारी बैंक के सचिव अजायब सिंह और दो अन्य व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज शिकायत की जांच के बाद गिरफ्तार किया गया है.

2018 में, सहकारी बैंक के मृत सदस्य गुलजार सिंह के नाम पर 1.92 लाख रुपये का लोन हासिल करने के लिए अजायब सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया गया था. गुलजार सिंह के भतीजे द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद वीबी ने जांच की. जांच में पाया गया कि अजायब सिंह ने सोसायटी को लोन चुका दिया था और बाद में 1.90 लाख रुपये का एक और लोन प्राप्त किया था.

प्रवक्ता ने बताया कि जांच के बाद पता चला कि गिरफ्तार किए गए पांचों लोगों ने अजायब सिंह और दो अन्य लोगों के साथ मिलकर गुलजार सिंह के नाम पर लोन स्वीकृत करने की साजिश रची थी.

Advertisements