Vayam Bharat

गंगटोक से सिर्फ 150 किमी दूर स्थित यह जगह है जन्नत जैसी, अभी प्लान करें ट्रिप!

सिक्किम की गिनती देश के सबसे सुंदर राज्यों में होती है. दरअसल, कुदरत इस राज्य पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान है. अगर आप असल में प्राकृतिक सुंदरता को देखना चाहते हैं तो एक बार सिक्किम घूमने का प्लान जरूर बना सकते हैं. यहां आपको ऐसे-ऐसे खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे, जो आपका मन मोह लेंगे. वैसे सिक्किम में ऑफबीट स्पॉट्स भी हैं, जिन्हें आप एक्स्प्लोर करना पसंद करेंगे. इनमें से एक स्पॉट गंगटोक से सिर्फ 150 किलोमीटर दूर है.

Advertisement

इस खूबसूरत स्पॉट का नाम युमथांग घाटी है, जिसे भारत के ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से भी जाना जाता है. ये स्पॉट जन्नत से कम नहीं है. आप एक बार युमथांग घाटी को एक्स्प्लोर कर सकते हैं. ये घाट हिमालय की गोद में बसा हुआ है. प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर युमथांग में स्प्रिंग सीजन में 24 से ज्यादा तरह के रोडोडेंड्रोन फूल खिलते हैं, जो घाटी को गुलाबी रंग दे देते हैं.

क्या है युमथांग घाटी घूमने का सही समय?

फूलों की घाटी युमथांग को एक्सप्लोर करने के लिए आप साल में कभी भी जा सकते हैं. युमथांग घाटी में हर मौसम में अलग-अलग तरह के आकर्षण और सुंदरता का मजा लिया जा सकता है. हालांकि, इस आर्टिकल के जरिए हम ये जानेंगे कि घाटी घूमने का सही समय क्या है:

मार्च से जून

युमथांग घाटी को एक्सप्लोर करने के लिए गर्मी का मौसम सबसे अच्छा है. ये फूलों के खिलने का मौसम है, जिसमें रोडोडेंड्रोन फूल की प्रजातियां भी शामिल हैं. मार्च से जून के बीच यहां का तापमान 14 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है. बारिश होने पर तापमान कभी-कभी जीरो से नीचे गिर सकता है.

जून से सितंबर

युमथांग में मानसून के मौसम के दौरान घूमना बेहतर नहीं है क्योंकि इस दौरान यहां बहुत बारिश होती है, जिसकी वजह से रोड कीचड़ की वजह से जाम हो जाती हैं. इसके अलावा यहां बारिश के कारण अक्सर लैंडस्लाइड्स होते रहते हैं. मानसून सीजन में यहां का तापमान 4 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है. इसलिए जून से सितंबर के बीच आप युमथांग की ट्रिप प्लान करने से बचें.

अक्टूबर से नवंबर

अक्टूबर से नवंबर के बीच आप युमथांग घूमने का प्लान बना सकते हैं. इस दौरान आपको यहां खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे. ये जगह एक्स्प्लोर करने के लिए अक्टूबर से नवंबर का समय परफेक्ट है. इस दौरान यहां का तापमान 7 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है, जो युमथांग की सुंदर जगहों को एक्सप्लोर करने का एकदम सही समय है.

दिसंबर से फरवरी

युमथांग घाटी में वैसे तो साल भर ठंडा मौसम ही रहता है, लेकिन सर्दियों में तापमान -17 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है और अधिकतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के बीच हो सकता है. दिसंबर से फरवरी के बीच यहां हर जगह बर्फ देखने को मिलेगी.

युमथांग घाटी में घूमने की जगहें

घाटी में आप युमथांग हॉट स्प्रिंग, लाचुंग मोनेस्ट्री, जीरो पॉइंट, शिंगबा रोडोडेंड्रोन सैंक्चुअरी घूममेजा सकते हैं. युमथांग हॉट स्प्रिंग, सिक्किम के फेमस स्प्रिंग्स में से एक है, जो कि युमथांग से ज्यादा दूर नहीं है. वहीं, अगर बुद्धिस्ट मोनेस्ट्री देखना चाहते हैं तो एक बार लाचुंग मोनेस्ट्री जरूर देखने जाएं.

युम सैमडोंग या जीरो पॉइंट की बात करें तो ये भी देखने लायक जगह है, जो युमथांग घाटी से महज 13 किलोमीटर दूर है. युमथांग घाटी में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से शिंगबा रोडोडेंड्रोन सैंक्चुअरी भी एक है. इसकी स्थापना 1984 में हुई थी और अब यहां 24 प्रकार के रोडोडेंड्रोन मौजूद हैं.

कैसे पहुंचे युमथांग घाटी?

टूरिस्ट्स गंगटोक से लाचुंग और वहां से गाड़ी बुक करके जा सकते हैं और यहां रातभर रुक सकते हैं. बता दें कि लाचुंग गांव युमथांग घाटी से बहुत नजदीक में हैं, जहां टूरिस्ट्स को ठहरने के लिए होटल भी मिल जाएंगे. युमथांग की सीधी जर्नी तो मुमकिन नहीं है क्योंकि यहां सड़कों पर आमतौर पर धुंध होता है और शाम 5:30 बजे के आसपास बहुत जल्दी अंधेरा हो जाता है. लाचुंग से घाटी की यात्रा में लगभग दो घंटे लगते हैं, जो गंगटोक से लगभग 150 किमी दूर है.

Advertisements