Left Banner
Right Banner

NO पार्किंग में खड़ी SDM की सरकारी गाड़ी के व्हील में लगाया लॉक, 6 कर्मचारी थाने में बंद

मध्य प्रदेश के गुना में No Parking जोन में खड़े एसडीएम के सरकारी वाहन में व्हील लॉक लगाने के बाद हंगामा हो गया. नो पार्किंग क्षेत्र में वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करने वाली कंपनी के 6 कर्मचारियों को एसडीएम ने थाने में बंद करा दिया गया. बाद में कंपनी द्वारा गलती स्वीकारने पर SDM ने ही कर्मचारियों की जमानत ली.

नगर पालिका की तरफ से नो पार्किंग जोन में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए एक प्राइवेट कंपनी को ठेका दिया गया है. कंपनी के टोइंग वाहन में यातायात विभाग का पुलिसकर्मी भी तैनात रहता है. जो भी वाहन अनाधिकृत तौर से नो पार्किंग एरिया में खड़ा होता है, उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाती है.

एसडीएम शिवानी पांडे का सरकारी वाहन नो पार्किंग एरिया में खड़ा हुआ था, जिसमें कंपनी के कर्मचारियों ने WHEEL LOCK लगा दिया. एसडीएम के वाहन के सामने नेम प्लेट भी लगी हुई थी जिसे नजरअंदाज करते हुए कार्रवाई के दी गई.

SDM के वाहन में लॉक लगाने की तस्वीर जैसे ही वायरल हुई हड़कंप मच गया. ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने जाकर वाहन में से व्हील लॉक हटवाया. नियमानुसार लॉक के बाद चालानी कार्रवाई की जाती है, लेकिन एसडीएम के वाहन को बिना चालान के ही छोड़ दिया गया.

एसडीएम शिवानी पांडे ने सर्किट हाउस में कर्मचारियों को बुलाकर फटकार भी लगाई. कंपनी के 6 कर्मचारियों को थाने में बंद भी किया गया. लेकिन कुछ समय बाद SDM शिवानी पांडे द्वारा ही कर्मचारियों की जमानत ली गई.

Advertisements
Advertisement