मथुरा के थाना गोविंद नगर इलाके में शाही ईदगाह के पास एक सिरफिरे युवक ने खुद को गाड़ी में बंद कर लिया गया. वह एक घंटे तक गाड़ी के अंदर ही रहा. इस कारण वहां ट्रैफिक बाधित हो रही थी. जब पुलिस ने उसे बाहर निकलने को कहा तो वह बहकी-बहकी बातें करने लगा.
इसके बाद पुलिस ने गाड़ी का शीशा तोड़कर उसे बाहर निकाला. पुलिस कस्टडी में जब उससे पूछताछ की जा रही थी, तो वह मस्जिद तोड़ने की बात कह रहा था. जब उससे पूछा गया कि उसने खुद को गाड़ी में क्यों बंद कर रखा था, तो उसने कहा कि मैं मस्जिद तोड़ दूंगा. इसके अलावा भी इधर-उधर की बहकी-बहकी बातें करता रहा. उसकी इस करतूत के कारण काफी देर तक शाही ईदगाह जाने वाले मिलन तिराहे के पास ट्रैफिक बाधित हो गई थी.
शीशा तोड़कर युवक को निकाला बाहर
एसपी सिटी अरविंद कुमार ने बताया कि जब पुलिस के जवान ने उसे गाड़ी हटाने को कहा तो उसने कहा कि वह गाड़ी नहीं हटाएगा. वह अंदर पेट्रोल छिड़क रहा था. इसके बाद फायर सेफ्टी की गाड़ी भी बुलाई गई और शीशा तोड़कर उसे बाहर निकाला गया. शख्स की पहचान जमुना पार के रहने वाले पुष्पेंद्र चौधरी के रूप में की गई.
मानसिक रूप से अनस्टेबल है युवक
एसपी ने बताया कि वह मानसिक रूप से अनस्टेबल है. उसके चार बच्चों की अलग-अलग समय पर मौत हो चुकी है. जिस वक्त उसे पकड़ा गया, उस समय भी वह शराब के नशे में था और बहकी-बहकी बातें कर रहा था. मामले में सभी पहलुओं की जांच की जाएगी और फिर आगे की कार्रवाई होगी.