Vayam Bharat

GRP थाने में बंद किया, फिर दादी-पोते पर बरसाए डंडे ही डंडे… महिला दारोगा की हैवानियत

मध्य प्रदेश के कटनी जीआरपी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक अधेड़ महिला और नाबालिग युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला पुलिसकर्मी चोरी के शक में एक महिला और नाबालिग युवक को बेरहमी से पीट रही है. पहले वह दरवाजा बंद करती है और उसके बाद महिला पर डंडे से कई बार वॉर करती है. जब पीड़ित महिला जमीन पर गिर जाती है तो वह महिला के नाबालिग पोते को पीटना शुरू कर देती है. महिला पुलिस कर्मी दादी और पोते दोनों को बेरहमी से पीटती है. वहीं महिला और उसके पोते की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो वायरल होने के बाद सीएम मोहन यादव से लो सोशल मीडिया पर ही सवाल पूछ रहे हैं.

Advertisement

कटनी जीआरपी थाना क्षेत्र के अंतर्गत झर्रा टिकुरिया निवासी 15 वर्ष दीपराज वंशकार और उसकी दादी कुसुम वंशकार को कटनी जी आर पी थाना प्रभारी अरुणा वाहने और अधिनस्थ पुलिस स्टाप के द्वारा थाने में SHO रूम के अंदर बेरहमी से पीटा गया. जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं पीड़ित नाबालिग युवक ने कहा चोरी के शक में पुलिस ने पूछताछ के दौरान मेरी दादी को और मुझे बेरहमी से मारा है.

एमपी कांग्रेस ने शेयर किया वीडियो

बताया जाता है कि दीपक को ढूंढते हुए पुलिस दादी पोते के पास पहुंची थी. चोरी के संदेह में पुलिस पूछताछ के लिए थाने लाई थी और थर्ड डिग्री टार्चर देना शुरू कर दिया. थाना प्रभारी और स्टाफ के द्वारा नाबालिग को बड़ी बेरहमी से पीटा गया. जिसका विडियो अब सामने आया है. विडियो कुछ दिन पहले का है. पीड़ित ने कटनी पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत दी है. पीड़ित की मांग है कि उन्हें न्याय मिलना चाहिए और आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

जांच कर रही पुलिस टीम

कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. वीडियो काफी पुराना बताया जा रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि दीपक अपराधी प्रवृत्ति का है. उन्होंने कहा कि हमने मामले क संज्ञान में लेत हुए जीआरपी पुलिस अधीक्षक से बात की है.

वीडियो को एमपी कांग्रेस ने अपने X अकाउंट से पोस्ट किया है. एमपी कांग्रेस ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 जी, क्या आप यह बताने का कष्ट करेंगे कि आखिर मप्र में हो क्या रहा है? आपकी पुलिस कानून व्यवस्था के नाम पर गुंडागर्दी कर जनता की जान लेने पर तुली है. कटनी जी आर पी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दलित परिवार के 15 साल के बच्चे और उसकी मां के साथ थाना प्रभारी और पुलिस स्टॉप की क्रूरता आत्मा को झंझोर कर रखने वाली है. सवाल यह है कि इन लोगों में यह हिम्मत आई कहां से? क्या आपकी उदासीनता से? या आपने ऐसे कृत्य की छूट दे रखी है ?शर्मनाक कृत्य!

Advertisements