Vayam Bharat

रेलवे ट्रैक पर लोको पायलट को दिखा टाइगर, पुलिस गावँ- गावँ घूमकर कर रही आगाह

 

Advertisement

Madhya Pradesh: दमोह से बड़ी खबर है यहाँ के घटेरा इलाके में एक टाइगर के दिखने के बाद दहशत का माहौल है और लोगों को इस बात के लिए आगाह किया जा रहा है कि वो सतर्क और सावधान रहे खुद भी सुरक्षित रहे और अपने मवेशियो को भी सुरक्षित रखे.

 

दरअसल बीती रात दमोह कटनी रेलवे ट्रेक पर घटेरा और गोलापट्टी रेलवे स्टेशन के बीच मे एक ट्रेन के लोको पायलेट को रेल ट्रेक पर एक टाइगर बैठा दिखा, पायलेट ने हॉर्न बजाकर टाइगर को ट्रैक से हटाया और इसकी सूचना घटेरा स्टेशन के स्टेशन मास्टर को दी.

 

जिसके बाद स्टेशन मास्टर ने पुलिस को इसकी सूचना दी है जिले के बनवार पुलिस को मिली सूचना के बाद पुलिस सक्रिय हुई है और इलाके में टाइगर के मूवमेंट को देखते हुए अब बनवार पुलिस आसपास के गांवों में घूम घूम कर लोगो को सतर्क सावधान कर रही है.

 

टाइगर से बचके रहना..

पुलिस ने फिलहाल लोगो को जंगल में जाने से रोका है वही जानवरो को भी जँगली इलाके में जाने से रोकने ग्रामीणों को कहा गया है। जिस इलाके में टाइगर का मूवमेन्ट है उससे लगे कई बड़े गांव है जहां बड़ी आबादी निवास करती है लिहाजा इन इलाकों में खतरा बड़ा हो सकता है। इस बीच वन अमले को भी खबर की गई है.

 

 

विभाग की टीम पहुँची

वन विभाग की टीम भी इस इलाके में पहुँची है। आपको बता दें कि ये इलाका और इससे लगे जंगल पन्ना टाइगर रिजर्व और देश के सबसे टेरेटरी का हिस्सा भी माना जाता है और अनुमान लगाया जा रहा है कि रेल ट्रैक पर दिखा टाईगर अपनी टेरेटरी एरिया में घूमता दिखाई दिया है.

 

पुलिस और वन अमला लोगो को सावधान करने के साथ इस कोशिश मे जुटा है कि टाइगर का मूवमेंट इस इलाके से जंगल की तरफ हो जाये.

Advertisements