शीतकालीन संसद का पहला सत्र 25 नवंबर को शुरू हुआ. कार्यवाही के शुरुआती दो दिनों में सदन बिना किसी कामकाज के स्थगित हो गया है. विपक्ष लगातार अडाणी, संभल और मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहा है. शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा. आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को विचार और पारित करने के लिए लोकसभा में आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश करेंगे. अमित शाह प्रस्ताव करेंगे कि आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 में संशोधन करने वाले विधेयक पर विचार किया जाए. साथ ही प्रस्ताव करेंगे कि विधेयक पारित किया जाए कार्यसूची में कहा गया है. इस बीच, राज्यसभा में 44 निजी विधेयक पेश किए जाने हैं और पांच विधेयक विचार और पारित किए जाने हैं. केंद्र सरकार ने 1 अगस्त, 2024 को लोकसभा में आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश किया.
#WATCH | Delhi | Union Minister and BJP leader Ravneet Singh Bittu says, "The entire Gandhi family is in Parliament now with Sonia Gandhi in Rajya Sabha and Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi in Lok Sabha. I am sure they are happy and satisfied now. Sonia Gandhi has been successful… pic.twitter.com/5LqRTBBX8p
— ANI (@ANI) November 28, 2024
बिट्टू अब भाजपा के प्रति अपनी वफादारी दिखा रहे हैं : कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला
केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के बयान पर कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि बिट्टू अब भाजपा के प्रति अपनी वफादारी दिखा रहे हैं. बिट्टू पहले कहां थे? वह इसी परिवार के साथ थे. जनता ने उन्हें (सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी) चुनकर भेजा है. बिट्टू चुने नहीं गए हैं, उन्हें चुना गया है.
जेपी नड्डा ने संसद परिसर में कांग्रेस सांसदों का स्वागत किया
केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संसद परिसर में कांग्रेस सांसदों अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और सुखजिंदर सिंह रंधावा और पंजाब के अन्य सांसदों का अभिवादन किया.