Vayam Bharat

Loksabha Elections Phase 4: 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग शुरू, माधवी लता, ओवैसी, अल्लू अर्जुन और जूनियर NTR ने किया मतदान

देश में आज लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान शुरू हो गया है. इस चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर 17 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की 25 सीटों, बिहार की 5 सीटों, झारखंड की 4 सीटों, मध्य प्रदेश की बची हुई 8 सीटों, महाराष्ट्र की 11 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. इसके अलावा ओडिशा की 4 सीटों, तेलंगाना की सभी 17 सीटों, उत्तर प्रदेश की 13 सीटों, पश्चिम बंगाल की 8 सीटों, जम्मू-कश्मीर की 1 सीट के लिए वोट डाले जा रहे हैं.

Advertisement

इस चरण के दौरान 17.7 करोड़ मतदाता एक लाख 92 हजार मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर 1717 उम्मीदवारों में से अपनी पसंद के प्रतिनिधि चुनेंगे. इस काम में 19 लाख मतदान कर्मचारी लगाए गए हैं. कुल मतदाता में से 8.97 करोड़ पुरुष और 8.73 करोड़ महिला मतदाता हैं. कुल 17.7 करोड़ मतदाताओं में से 12.49 लाख 85 साल से ज्यादा उम्र के हैं. चुनाव पर निगरानी के लिए 364 ऑब्जर्वर और 4661 उड़नदस्ते हैं. इनके अलावा 4438 स्टेटिक सर्विलांस टीम भी चुनाव क्षेत्र में होंगी. दस राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में स्थित इन चुनाव क्षेत्रों में 1016 अंतर राज्यीय सीमा और 121अंतर राष्ट्रीय सीमा चेक पोस्ट हैं.

तेलंगाना के हैदराबाद से BJP की लोकसभा उम्मीदवार माधवी लता ने अपने चुनावी क्षेत्र के मतदान केंद्र पर वोट डाला. इधर हैदराबाद से ही AIMIM प्रत्याशी असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद के एक मतदान केंद्र पर जाकर मतदान किया. बता दें, माधवी लता और मौजूदा सांसद और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के साथ-साथ BRS के गद्दाम श्रीनिवास यादव के बीच यहां कड़ा मुकाबला है.

https://twitter.com/ANI/status/1789836506493837619?t=_pV9eF3VOlNamZWrotw2ag&s=19

https://twitter.com/ANI/status/1789845260375351712?t=-V6PqIWzEXy1rAkU55bWQg&s=19

पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और उनकी पत्नी उषा नायडू ने हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. अभिनेता अल्लू अर्जुन तेलंगाना के हैदराबाद में अपना वोट डालने पहुंचे. उन्होंने जुबली हिल्स में एक मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अभिनेता जूनियर NTR भी जुबली हिल्स के ओबुल रेड्डी कॉलेज (मतदान केंद्र) में मतदान करने पहुंचे.

https://twitter.com/ANI/status/1789839324680208526?t=lNtr9my-cRsAJnodcXovoA&s=19

https://twitter.com/ANI/status/1789833994156060913?t=xkBJtzv5KN1zCcTTXOyoeQ&s=19

https://twitter.com/ANI/status/1789836263429640318?t=19dcvD8UAyUwbv26XbG3uQ&s=19

बिहार के लखीसराय में केंद्रीय मंत्री व बेगूसराय लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने अपना वोट डाला है. उन्होंने कहा, “मतदाताओं से अपील करूंगा कि मतदान जरूर करें, यह लोकतंत्र का महापर्व है, इसमें सब हिस्सा लें. बेगूसराय सहित पटना की 40 की 40 सीटें बीजेपी जीतेगी.”

https://twitter.com/ANI/status/1789835757575688217?t=39sV6L6dKmVco-bh_qBd6Q&s=19

Advertisements