गौरेला पेंड्रा मरवाही: जबलपुर कारीआम बिलासपुर NH-45 पर फिर एक बार लोगों को जाम के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोग घंटों से जाम में फंसे हुए है. दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें देखी जा रही है.
बिलासपुर पेंड्रा जबलपुर हाइवे में जाम: बिलासपुर से पेंड्रा की ओर आने-जाने वाले लोगों को एक बार फिर आज भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. जब राष्ट्रीय राजमार्ग 45 (NH-45) पर कारीआम गांव के पास बिलासपुर-पेंड्रा जबलपुर NH 45 पर जाम लग गया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
तड़के सुबह ही लग गया जाम: सुबह 3:00 बजे से जाम की स्थिति बन गई. दोनों ओर सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन, यात्री बसें, और मालवाहक गाड़ियां जाम में फंस गईं, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया.
इस मार्ग पर हाइवे निर्माणाधीन है. पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में लगातार बारिश भी हो रही है. जिससे बारिश के बाद कीचड़ के कारण कई गाड़ियां निकल नहीं पा रही है. जिससे जाम की स्थिति बन गई है. अधूरे निर्माण, खराब डायवर्जन और जगह-जगह गड्ढों के कारण यह मार्ग आए दिन जाम की चपेट में आ रहा है.
वाहन चालकों का कहना है कि आए दिन जाम की परेशानी झेलनी पड़ती है. बारिश के दिनों में स्थिति और भी विकराल हो जाती है.
गौरेला पेंड्रा मरवाही में बारिश: पिछले 24 घंटे में बिलासपुर संभाग के कई जिलों में बारिश हुई. जिले में आज भी बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार आज भी कई क्षेत्रों में बारिश हो सकती है. जीपीएम जिले में अब तक 372.2 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है.