आधार कार्ड के लिए लंबी कतारें: मऊगंज में इकलौते सेंटर पर उमड़ी भीड़, जल्द खुलेंगे 8 नए केंद्र

मऊगंज : जिले में आधार कार्ड बनवाने को लेकर आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.मऊगंज कलेक्ट्रेट कैंपस में स्थित जिले का इकलौता आधार सेंटर इन दिनों भीड़ और अव्यवस्था का केंद्र बन गया है.स्कूल में बच्चों के दाखिले, राशन कार्ड की KYC, शासकीय योजनाओं के लाभ और आधार सुधार जैसे ज़रूरी कामों के लिए ग्रामीण, किसान, बुजुर्ग और महिलाएं कई-कई दिनों से डटे हुए हैं.

Advertisement

 

Ads

 

टोकन मिलने की आस में लोग सुबह से लाइन में लगते हैं, कई बार पूरा दिन बिताने के बावजूद काम नहीं हो पाता.दूर-दराज़ के गांवों से आए लोग स्थानीय लॉज या रिश्तेदारों के यहां रुकने को मजबूर हैं.हालात यह हैं कि अधिक भीड़ के चलते कई बार विवाद और धक्का-मुक्की जैसी स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है.

 

 

विशेषकर छोटे बच्चों और बुजुर्गों के साथ महिलाओं की परेशानियां कई गुना बढ़ गई हैं.घर के सारे कामकाज छोड़कर लोगों को आधार कार्ड की खातिर संघर्ष करना पड़ रहा है.ग्रामीणों में इस अव्यवस्था को लेकर गहरा आक्रोश है, फिर भी वे केवल इस उम्मीद में बैठे हैं कि अगली बार उनकी होगी और आधार बन जाएगा.

 

इस गंभीर स्थिति को जब मऊगंज कलेक्टर संजय जैन के संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने त्वरित संज्ञान लेते हुए भरोसा दिलाया कि एक सप्ताह के भीतर जिले में 8 नए आधार सेंटर शुरू कर दिए जाएंगे.ये सेंटर अलग-अलग क्षेत्रों में स्थापित किए जाएंगे, जिससे ग्रामीणों को नजदीक में ही आधार सेवाएं मिल सकेंगी। इससे न सिर्फ बच्चों का स्कूल में दाखिला आसान होगा, बल्कि शासकीय योजनाओं का लाभ भी समय पर मिल पाएगा.

प्रशासन की इस पहल से अब लोगों में थोड़ी राहत की उम्मीद जगी है.

Advertisements