उत्तर प्रदेश के महाराजपुर में एक शादी का टूटना चर्चा का विषय बना हुआ है. दूल्हा जैसे ही दुल्हन को वरमाला पहनाने लगा, दुल्हन की नजर उसके हाथों पर पड़ी. दुल्हन ने तुरंत कहा- मैं यह शादी नहीं करूंगी. यह सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए. दोनों पक्षों में बहसबाजी शुरू हो गई. मामला इतना बिगड़ा कि पंचायत बैठानी पड़ गई. घंटों तक ड्रामा चला फिर दूल्हे को बारात वापस ले जानी पड़ गई, वो भी बिना दुल्हन के.
जानकारी के मुताबिक, महाराजपुर के एक गांव की युवती की शादी शिवली क्षेत्र के युवक से तय हुई थी. शुक्रवार की शाम को बारात उनके दरवाजे पर पहुंची. द्वारचार की रस्में हुईं. फिर बारी आई वरमाला की. दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े थे. दोनों के हाथों में वरमाला थी. दूल्हा जैसे ही दुल्हन को वरमाला पहनाने लगा, दुल्हन की नजर उसके हाथों पर पड़ी. दूल्हे के हाथ कांप रहे थे. दुल्हन ने तुरंत कहा- रुको तुम्हारे हाथ क्यों कांप रहे हैं. दूल्हा चुप रहा. तभी दूल्हे के परिवार के लोगों ने कहा कि वो घबरा गया है. लेकिन दुल्हन नहीं मानी.
दुल्हन ने कहा- मैं इससे शादी नहीं करूंगी. इसे या तो बीमारी है या फिर इसने शराब पी रखी है. दुल्हन के परिवार ने कहा- द्वारचार के समय भी दूल्हे के हाथ कांप रहे थे. ये घबराहट के लक्षण नहीं. दूल्हे ने शराब पी हुई है. बस फिर क्या था. दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोग आपस में बहसबाजी करने लगे. बात काफी ज्यादा बढ़ी तो पंचायत बैठाई गई. दूल्हा-दुल्हन पक्ष के बीच यहां भी घंटों तक बहस हुई.
शनिवार की सुबह तक दोनों पक्षों के बीच समझौता चलता रहा. कई रसूखदार भी आगे आए, लेकिन युवती नहीं मानी. आखिर में पंचायत कर दोनों ओर से हुए लेनदेन और खर्च की अदला बदली हुई. क्षेत्र में दिनभर विवाह की चर्चा रही. दुल्हन के परिवारजनों ने दूल्हे के नशे में होने की बात बताई.