Vayam Bharat

भिखारी की रईसी तो देखिए, डेढ़ लाख रोकड़ा देकर खरीदा iPhone 16 Pro Max, वीडियो वायरल

राजस्थान के अजमेर से सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर इंटरनेट की जनता हैरान है और अपनी हंसी पर कंट्रोल भी नहीं कर पा रही है. दरअसल, वायरल क्लिप में एक शख्स भरे बाजार में भीख मांगता हुआ नजर आ रहा है, लेकिन पास में iPhone 16 Pro Max मोबाइल है. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है. आईफोन वाला भिखारी. उससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि इस बंदे का कहना है कि उसने डेढ़ लाख रोकड़ा देकर इसे खरीदा है. क्यों, चकरा गया न आपका भी दिमाग.

Advertisement

आपकी जानकरी के लिए बता दें कि एपल का iPhone 16 Pro Max पिछले साल सितंबर में 1,44,900 रुपये में लॉन्च हुआ था, जो एपल की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला फोन है. भिखारी के हाथ में इतना महंगा फोन अब सोशल मीडिया पर हॉट टॉपिक बन गया है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम @rohit_informsपर रोहित नाम के यूजर ने शेयर किया है. उन्होंने हैरान होकर कैप्शन में लिखा, ये भिखारी वायरल हो गया है क्योंकि उसके पास आईफोन 16 प्रो मैक्स है. बंदे की रईसी तो देखिए, उसने ईएमआई नहीं बल्कि कैश देकर इस फोन को खरीदा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rohit_informs (@rohit_informs)

वीडियो में एक आदमी को भिखारी से यह पूछते हुए सुना जा सकता है कि इतना महंगा फोन कहां से आया. इस पर भिखारी इंग्लिश में अपना नाम बताते हुए कहता है, मांग कर और कैश में खरीदा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को एक लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि कमेंट बॉक्स में लोग हैरान होकर टिप्पणी कर रहे हैं.

जहां कुछ लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा है कि कोई भिखारी भी इतना महंगा फोन खरीद सकता है. वहीं, कुछ लोग तंज कसते हुए कह रहे हैं कि नौकरी से अच्छा तो भीख मांगने वाला बिजनेस है. न इन्वेस्टमेंट का चक्कर, न कोई टारगेट का टेंशन. ऊपर से अधिक रिटर्न की फुल गारंटी.

Advertisements