Vayam Bharat

‘राजनीतिक सफर में नए साथी की तलाश, 2-3 दिनों में…’, बोले चंपाई सोरेन

झारखंड मुक्ति मोर्चा के सीनियर नेता चंपाई सोरेन बागी तेवर अपनाकर अपने नए अध्याय यात्रा के तहत पांचवें दिन पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत बहरागोड़ा क्षेत्र पहुंचे. यहां उन्होंने फुटबॉल मैच में शामिल होकर एक बड़े जनसमुह को संबोधित किया. समर्थकों से मुलाकात भी की. उन्होंने कहा कि राजनीतिक सफर में नए साथी के तलाश को लेकर अगले दो-तीन दिन में रुख स्पष्ट कर देंगे. चंपाई सोरेन फिलहाल कोलकाता में हैं और सोमवार सुबह दिल्ली आएंगे, जहां वह बीजेपी के आला नेताओं से मुलाकात करेंगे.

Advertisement

बहरागोड़ा के दूधियाशोल फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित हुए लाख के इनामी फुटबॉल प्रतियोगिता में शरीक होकर चंपाई सोरेन ने विशाल जन समूह को संबोधित करते हुए एकजुट होकर समर्थन मांगा. मौके पर उनके पुत्र सिमल सोरेन, बाबूलाल सोरेन और बबलू सोरेन साथ-साथ मौजूद थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि नए संगठन बनाने और राजनीतिक सफर में नए साथी के तलाश की विकल्प अगले दो से तीन दिनों में घोषणा कर देंगे.

सरायकेला जिले से पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा तक कार्यक्रम में शामिल होने उनके साथ काफिले में हजारों लोग शामिल हुए. बहरागोड़ा में मंत्री चंपाई सोरेन के नए अध्याय यात्रा में सैकड़ों की संख्या में काफिले में शामिल कारों में सेवा ही लक्ष्य के पोस्टर में मंत्री चंपाई सोरेन और पुत्र बाबूलाल सोरेन की तस्वीर पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय रही.

पोस्टर के माध्यम से पिता-पुत्र ने सक्रिय तौर पर राजनीति का संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि जनसमर्थन से वो गदगद हैं. जो फैसला करेंगे वो ठोस होगा. उनके स्वभाव से पूरे कोल्हान के लोग वाकिफ हैं. जब वो कुछ ठान लेते हैं तो उसे अंजाम तक पहुंचाकर रहते हैं. जाहिर है, जेएमएम से बेशक उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया और न ही मंत्री पद छोड़ा है लेकिन उनके तेवर बागी हैं, और JMM से उनकी राहें साफ अलग दिखती हैं.

सीता सोरेन, शिबू के लेफ्टिनेंट सूरज मंडल, कृष्ण मार्डी, दुलाल भुइयां, जैसे कई नेता जिन्होंने जेएमएम छोड़ा था उन्हें राजनीतिक सफर में जनसमर्थन नहीं मिल पाया. साथ ही लोबिन हेंब्रम जिनके तेवर बागी थे वो भी बतौर निर्दलीय JMM से अलग होकर ज्यादा अच्छा प्रदर्शन लोकसभा चुनावों में नहीं कर सके थे.

Advertisements