डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर 20 जनवरी, 2025 को शपथ लिया. राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद अपने संबोधन में ट्रंप ने कहा कि इसी वक्त से अमेरिका का स्वर्णिम दौर शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि मेरे इस कार्यकाल के दौरान हर फैसले में ‘अमेरिका प्रथम’ की सोच होगी. ट्रंप ने कहा कि हम अपनी संप्रभुता बनाए रखेंगे. दुनिया का कोई देश अमेरिका का गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने पर दुनिया के नेताओं ने उन्हें शुभकामनांए दीं और बधाई संदेश भेजे.
पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर एक पोस्ट में लिखा, ‘मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में आपके ऐतिहासिक इनागुरेशन डे पर आपको बधाई. मैं हमारे दोनों देशों को लाभ पहुंचाने और दुनिया के लिए बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए एक बार फिर साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं. आपको आगामी सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं.’
यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने X पर एक पोस्ट में लिखा, ‘यूनाइटेड किंगडम की ओर से, मैं डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में उनके इनागुरेशन डे पर हार्दिक बधाई भेजता हूं. मुझे भरोसा है कि यूके और यूएस के बीच विशेष संबंध आने वाले वर्षों तक फलते-फूलते रहेंगे.’
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ट्रंप को बधाई देती हुए लिखा, ‘मैं अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप और अमेरिकी लोगों को बधाई देता हूं। आज परिवर्तन का दिन है और वैश्विक चुनौतियों सहित कई समस्याओं के समाधान की आशा का दिन भी है।’
131 साल बाद हुआ ऐसा
अमेरिका की राजनीति में व्हाइट हाउस छोड़ने के 4 साल बाद वापसी करना पाना लगभाग असंभव माना जाता है, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप इस नामुमकिन लक्ष्य को मुमकिन बनाकर इतिहास रच दिया है. ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दोबारा शपथ ग्रहण कर पूर्व राष्ट्रपति ग्रोवर क्लीवलैंड के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. ग्रोवर क्लीवलैंड पहले अमेरिकी राष्ट्रपति थे, जिन्होंने व्हाइट हाउस से 4 साल बाहर होने के बाद जोरदार वापसी का 131 साल पहले रिकॉर्ड बनाया था. ग्रोवर क्लीवलैंड 1885 से 1889 और 1893-1897 तक अमेरिका के दो बार राष्ट्रपति रहे. उनके बाद डोनाल्ड ट्रंप दूसरे ऐसे नेता हैं, जिन्होंने 4 साल के अंतराल के बाद सत्ता मेंवापसी की है.