लूट, गोली, मिर्ची पाउडर और मुठभेड़! चार जिलों का कुख्यात लुटेरा धराया!

बहराइच : चीनी व्यापारी से लूट के आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है.वह पैर में गोली लगने से घायल हो गया.उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.उसके दो साथियों की तलाश जारी है.

 

 

पयागपुर थाना क्षेत्र में हुई लूट की बड़ी घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को आज 17 जून को विशेष सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल से हुजूरपुर की ओर से आ रहा है.सूचना पर अर्जुनपुरवा तिराहे पर चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर काशीजोत की ओर पगडंडी से भागने लगा और पीछा करने पर पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा.

 

जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी.घायल बदमाश को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसकी पहचान अमरेन्द्र उर्फ अमरेश यादव पुत्र काशीराम यादव निवासी मधनगर मनोहरपुर थाना इकौना जनपद श्रावस्ती के रूप में हुई.

 

अभियुक्त ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह 11 जून को झाला तरहर के पास व्यापारी से हुई लूट की घटना में शामिल था.उसके साथ विजय यादव व धर्मेन्द्र गुप्ता नामक आरोपी भी शामिल थे.लूट में मिले एक लाख रुपये में से 65,000 रुपये अभियुक्त के पास बरामद किए गए हैं.इसके अलावा एक 315 बोर का कट्टा, एक खोखा, एक जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.

 

पूछताछ में अभियुक्त ने यह भी बताया कि वारदात के समय उसने कट्टा सटाकर धमकाया था जबकि धर्मेन्द्र गुप्ता ने व्यापारी की आंख में मिर्ची पाउडर डाला था.

 

गंभीर रूप से घायल अभियुक्त को मानवीय दृष्टिकोण से सीएचसी पयागपुर में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अमरेन्द्र यादव एक कुख्यात अपराधी है, जिस पर बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और गोंडा जनपदों में लूट, डकैती, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट व गुंडा एक्ट के तहत कई गंभीर मामले दर्ज हैं.
पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

Advertisements
Advertisement