झारखंड के रांची (Ranchi) में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां हथियार के बल पर ज्वेलरी शॉप (Jewellery shop) से करीब 1 करोड़ 40 लाख के जेवरात और तीन लाख कैश लूट लिया गया. घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई. इस दौरान एक व्यक्ति को गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, यह वारदात रांची के जगरनाथपुर थाना क्षेत्र के बिरसा चौक के पास स्थित डीपी ज्वेलर्स में हुई. यहां कुछ हथियारबंद बदमाश ज्वेलरी शॉप में घुस गए, जिन्होंने हेलमेट भी पहन रखे थे. लूट की ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है, जिसमें देखा जा सकता है कि बदमाशों ने किस तरह से दुकान से जेवरात और कैश लूट लिया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
दुकान में अचानक चार की संख्या में बदमाश घुसे और दुकानदार पर पिस्टल तान दी. इसके बाद बदमाशों ने दुकान से 1.40 करोड़ के जेवरात और 3 लाख रुपये कैश लूट लिया. इस दौरान दुकानदार ने कुछ हलचल करने की कोशिश की तो अपराधियों ने गोली चला दी और वहां से भाग निकले.
पुलिस अफसर बोले- बदमाशों को ट्रेस कर लिया है, जल्द होंगे गिरफ्तार
घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. इस दौरान पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे. पुलिस का कहना है कि बदमाशों को ट्रेस कर लिया है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे. हटिया डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि अपराधियों की पहचान हो गई है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.