दुनिया में छोटे- मोटे और बड़े से बड़े चोरों की कमी नहीं लेकिन छोटे तरीकों से बड़ी चोरी करने वाले हैरान जरूर कर देते हैं. हाल में यूके से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें एक महिला ने दुकानों से उन सामानों की रिफंड ले लेकर 5 करोड़ रुपये की लूट मचाई जो उसने कभी खरीदे ही नही थे.
54 साल की नरिंदर कौर पूरे यूके में घूम- घूमकर महंगे शोरूम से कपड़े चुराती और बाद में उन्हीं को वापस करके रिफंड ले लेती. महिला ने Bobbs, Debernams’, John Lewis, Monsoon, House of Fraser, और TK Maxx के शोरूम से लगभग 1000 बार ऐसी चोरी की होगी और वह कभी नहीं पकड़ी गई. लेकिन आखिरकार एक जांच में उसके बारे में जो सामने आया उसने सबको हैरान कर दिया. मुकदमे के दौरान, अभियोजन पक्ष ने साबित किया कि कौर ने जुलाई 2015 और फरवरी 2019 के बीच शोरूम्स से एक हजार बार लूट की है और फिर उसका रिफंड वसूला है.
ग्लूसेस्टर क्राउन कोर्ट में चार महीने की सुनवाई के बाद, विल्टशायर के क्लेवर्टन की कौर को धोखाधड़ी, आपराधिक संपत्ति रखने सहित 26 आरोपों में दोषी ठहराया गया था. इसके अलावा उसने अदालत से भी झूठ बोला और हार्श ड्राइविंग के अपराध में दोषी ठहराए जाने से बचने और अपनी जमानत शर्तों में ढील देने के लिए झूठे डॉक्युमेंट पेश किए.
मेट्रो ने बताया कि उसके घर की दो बार पुलिस तलाशी के दौरान, लगभग 150,000 पाउंड नकद छिपा हुआ पाया गया, साथ ही चोरी का सामान भी मिला. सीसीटीवी में कौर को दुकानों में घुसके, चुपके से सामान निकालते और उन्हें इस तरह से ले जाते हुए देखा गया जैसे कि उन्हें पहले खरीदा गया हो. वेस्ट मर्सिया पुलिस के इंवेस्टिगेटर स्टीव ट्रिस्ट्राम ने कहा: ‘बिना किसी संदेह के, वह 40 सालों से ये सब कर रही है.