Vayam Bharat

सुल्तानपुर में मना भगवान बिरसा मुंडा का जन्मदिन, गौड़ समाज के जनजाति प्रमाण पत्र की उठी मांग

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर में शुक्रवार को तिकोनिया पार्क में भगवान बिरसा मुंडा की याद में गौरव दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में गौड़ समाज के लोग शामिल हुए. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. आरए वर्मा ने कार्यक्रम में भाग लिया और मीडिया से बात करते हुए बताया कि, भगवान बिरसा मुंडा से जुड़े कार्यक्रम राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर आयोजित किए जाएंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि भारत सरकार और प्रदेश सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है, मुख्यमंत्री ने 15 नवम्बर से 20 नवम्बर तक एक साप्ताहिक कार्यक्रम की घोषणा की है, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे.

डॉ. वर्मा ने भगवान बिरसा मुंडा की शौर्यगाथा का उल्लेख करते हुए कहा कि, बिरसा मुंडा ने जनजाति कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया था. उन्होंने गौड़ समाज से यह भी कहा कि समाज के हित में सरकार का संकल्प पूरा किया जाएगा.

बोले- संघर्ष करना पड़ा तो करेंगे

इस दौरान, गौड़ समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष छंगूराम गौड़ ने कहा कि, उनकी सबसे बड़ी मांग गौड़ जाति के लिए जनजाति प्रमाण पत्र जारी करना है, उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन गौड़ जाति को प्रमाण पत्र नहीं दे रहा, जिससे उनकी जाति का हनन हो रहा है, छंगूराम गौड़ ने यह भी कहा कि उनकी जाति के सदस्य अक्सर जनजाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करते हैं, लेकिन उन्हें अब तक प्रमाण पत्र नहीं मिला है, गौड़ समाज के सदस्यों ने अपनी जाति के हक को लेकर प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की और कहा कि, अगर इसे पूरा करने के लिए संघर्ष करना पड़ा, तो वे इसके लिए तैयार हैं.

Advertisements