मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए भगवान गणेश का सहारा:बच्चों को लेकर चिंतामन मंदिर पहुंच रहे अभिभावक

उज्जैन. मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में मोबाइल की लत छुड़ाने का एक अनोखा समाधान निकाला गया है. यहां बच्चों को मोबाइल से दूर रखने के लिए भगवान का सहारा लिया जा रहा है. माता-पिता अपने बच्चों को मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए संकल्प दिलवा रहे हैं, वो भी गणपति बप्पा के सामने. शहर के प्रसिद्ध चिंतामन गणेश मंदिर परिसर में स्थित विघ्नहर्ता गणेश मंदिर इन दिनों बच्चों की डिजिटल डिटॉक्स का केंद्र बन गया है. मंदिर के पुजारी ईश्वर शर्मा ने एक अनोखी पहल की शुरुआत की है, जिसमें बच्चे खुद भगवान गणेश के सामने संकल्प लेते हैं कि वे अब मोबाइल पर गेम नहीं खेलेंगे, और बड़ों की बात मानेंगे.

Advertisement

पुजारी ईश्वर शर्मा ने बताया कि हम बच्चों को विघ्नहर्ता गणेश के सामने बिठाते हैं. उनसे संकल्प दिलवाते हैं. फिर उन्हें मूषक के कान में पढ़ाई और अच्छे व्यवहार की बात कहने को कहते हैं. अब तक करीब 200 बच्चे इस संकल्प के जरिए मोबाइल की लत से बाहर आ चुके हैं.

मंदिर आते हैं बच्चे

बच्चों को मंदिर में लगातार 3 से 5 बुधवार लाया जाता है. हर बार उन्हें यही संकल्प दोहराने को कहा जाता है कि हे विघ्नहर्ता, मुझे अच्छी बुद्धि देना. मैं मम्मी-पापा और बड़ों की बात मानूंगा. मैं मोबाइल पर गेम नहीं खेलूंगा.

मोबाइल की लत आजकल बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए परेशानी का कारण बनती जा रही है. अभिभावकों का कहना है कि हमने कई उपाय किए थे, लेकिन जब से मंदिर में संकल्प दिलवाया है, बच्चा खुद से मोबाइल से दूर रहने लगा है. तो अगर आपका बच्चा भी मोबाइल की लत में डूबा है, तो ये तरीका एक उम्मीद की किरण हो सकता है. आस्था और मनोविज्ञान का ये संगम बच्चों को एक बार फिर खेल के मैदान और किताबों की दुनिया में वापस ला सकता है.

 

Advertisements