आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में सेहतमंद रहना एक चुनौती बन गया है. लोग दिनभर काम में बिजी रहते हैं और खुद की देखभाल के लिए समय नहीं निकाल पाते. यही वजह है कि अब मोटापे से लेकर कई बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं. ऐसे में लोग आसान लेकिन असरदार तरीकों की तलाश में रहते हैं, जो बिना भारी-भरकम एक्सरसाइज के वजन घटाने में मदद कर सकें. इसके लिए कई तरह के फॉर्मुले ट्रेंड होते रहते हैं. इसी में से एक तरीका हाल के दिनों में चर्चा में आया है, जिसे जापानी वॉक कहा जा रहा है.
जापानी वॉक इस वक्त काफी ज्यादा पॉपुलर हो रही है और एक्सपर्ट भी इसे वजन घटाने के लिए असरदार मान रहे हैं. यह कोई आम टहलना नहीं है, बल्कि एक स्पेशन तकनीक है जिसे जापान में सालों से अपनाया जा रहा है. तो लिए आज इस आर्टिकल में जानते हैं कि जापानी वॉक क्या होती है? इसके कैसे करते हैं और इसे करने से क्या वाकई वजन घटाने में मदद मिल सकती है.