झारखंड मुक्ति मोर्चा ने दिशोम गुरु शिबु सोरेन को झारखंड का ‘राज्य पिता’ के रूप में अधिसूचित करने की मांग की है. इसके लिए झरखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज कुमार पांडेय ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है. इसमें मांग की गई है कि 4 अगस्त 2025 को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री दिसोम गुरु शिबु सोरेन को झारखंड का ‘राज्य पिता’ के रूप में अधिसूचित किया जाए
ज्ञापन में लिखा गया है कि झारखंड का कण-कण राज्य निर्माता दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन का सृष्टि के रहने तक ऋणी रहेगा. झारखंड राज्य के निर्माण के लिए उन्होंने अपना बचपन खोया, जवानी खपा कर बुढ़ापा पाया. झारखंड निर्माण आंदोलन के दौरान उन्हें उपहास का विषय बनाया गया, कई प्रकार से प्रताड़ित किया गया. आंदोलन को दागदार बनाने के भी कई षडयंत्र हुए.
षड्यंत्रकारियों ने जेल और हवालात की भी हवा उन्हें खिलाई. यातनाओं की पराकाष्ठा का भी उन्होंने दौर झेला और सहा. झारखंड राज्य का सपना उन्होंने देखा और राज्य निर्माण होने तक वो न थके और न ही रुके. राज्य निर्माता दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन के निधन से पूरा राज्य मर्माहत है. हर झारखंडी अब तक शून्यता का ऐहसास कर रहा है. इस शून्यता को कभी भी भरा नहीं जा सकता, उनके जाने का दर्द जीवन के अंतिम सांस तक बना रहेगा.
हर कार्यालय में उनकी तस्वीर लगाना अनिवार्य
इसमें आगे लिखा गया कि भारत की आजादी में महात्मा गांधी के योगदान के प्रति जैसे राष्ट्र कृतज्ञ है, वैसे ही झारखंड के निर्माण के लिए दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन के योगदान के प्रति राज्य कृतज्ञ है. राष्ट्र की कृतज्ञता के परिणाम स्वरुप महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता के रूप में अधिसूचित कर हर सरकारी कार्यालय में उनकी तस्वीर लगाना अनिवार्य किया गया. दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन के प्रति भी वहीं कृतज्ञता झारखंड के जन-जन के मन में है. इस कृतज्ञता की निरंतरता को बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है ताकि आने वाली पीढ़ी भी उनके योगदान के प्रति कृतज्ञ है. मेरा आप से विनम्र आग्रह है कि राज्य निर्माता दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन को झारखंड के राज्य पिता के रूप में अधिसूचित करने की कृपा करें. राज्य सरकार के हर कार्यालय में उनकी तस्वीर लगाना भी अनिवार्य किया जाए.
झरखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज कुमार पांडेय
हर झारखंडी पर दिशोम गुरु का कर्ज
झारखंड के निर्माण में राज्य निर्माता दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन के तप, तपस्या और बलिदान के हम सब साक्षी है. उनका क़र्ज हर झारखंडी पर है. हम उनका कर्ज तो कभी उतार नहीं सकते. उन्हें राज्य पिता का दर्जा दे कर अपने कर्तव्य का निर्वहन जरूर कर सकते हैं. राज्य निर्माता दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन की विरासत और राज्य सरकार की बागडोर आपके मजबूत हाथों में है. आप से राज्य निर्माता दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन को राज्य पिता के तौर पर अधिसूचित करने का करबद्ध आग्रह है. राज्य निर्माता दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन ने झारखंड बनवाया आप झारखंड को संवारेंगे. हर झारखंडी इस बात के प्रति आश्वश्त है. आग्रह स्वीकार कर कृतार्थ करें.
4 अगस्त को हुआ था दिशोम गुरु का निधन
शिबू सोरेन का निधन 4 अगस्त 2025 को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में हुआ था. वह 81 साल के थे और लंबे समय से किडनी संबंधी समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती थे. उनके निधन के बाद झारखंड सरकार ने तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की थी.