Left Banner
Right Banner

मुंगेली जिले के 5 नगरीय निकाय में खिला कमल,एक में कांग्रेस ने मारी बाजी

मुंगेली: मुंगेली जिले के 5 नगरीय निकाय में भाजपा ने जीत दर्ज की है. वहीं एक निकाय में कांग्रेस ने कब्जा जमाया है. आज सुबह 9 बजे से पहले डाक मतपत्र और फिर ईवीएम में कैद मतों की मतगणना हुई. पहले रूझान और फिर परिणाम आने के बाद प्रत्याशियों के समर्थक उत्साहित नजर आए. 11 फरवरी को निकाय चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी.

मुंगेली नगर पालिका परिणाम: मुंगेली नगर पालिका अध्यक्ष के लिए कांग्रेस प्रत्याशी रोहित शुक्ला ने जीत दर्ज की है. रोहित शुक्ला को 10462, वहीं भाजपा प्रत्याशी शैलैष पाठक को 8918 वोट मिले. 1543 मतों से कांग्रेस के रोहित शुक्ला कांग्रेस ने मुंगेली नगर पालिका में जीत दर्ज किया है.

इन वार्डों में भाजपा की जीत

वार्ड नंबर 1 जयप्रकाश

वार्ड नंबर 2 संगीत अन्नू साहू

वार्ड नंबर 3 असलम खान

वार्ड नंबर 5 मोहन मल्लाह

वार्ड नंबर 6 जितेंद्र दावड़ा

वार्ड नंबर 10 अर्चना सत्तू देवांगन

वार्ड नंबर 4 अरविंद वैष्णव

वार्ड नंबर 7 प्रतिमा रवि कोसले

वार्ड नंबर 8 सूरज यादव

वार्ड नंबर 9 विनय चोपड़ा

वार्ड नंबर 11 आयशा मकबूल खान

वार्ड नंबर 12 संजय चंदेल

वार्ड नंबर 15 नारद रामकिशोर देवांगन

वार्ड नंबर 16 अजय साहू

वार्ड नंबर 20 कुलदीप पटले

वार्ड नंबर 21 दिलीप सोनी

वार्ड नंबर 22 गौरी श्रवण सोनकर

इस वार्ड में निर्दलीय की जीत

वार्ड नंबर 17 विजय बंजारा

वार्ड नंबर 13 विजय लक्ष्मी शुक्ला

वार्ड नंबर 14 छोटी सत्तू सिंह

वार्ड नंबर 18 निमेष देवांगन

वार्ड नंबर 19 रोशन सोनी

इन वार्डों में कांग्रेस की जीत

वार्ड नंबर 4 अरविंद वैष्णव

 

वार्ड नंबर 7 प्रतिमा रवि कोसले

 

वार्ड नंबर 8 सूरज यादव

वार्ड नंबर 9 विनय चोपड़ा

वार्ड नंबर 11 आयशा मकबूल खान

वार्ड नंबर 12 संजय चंदेल

वार्ड नंबर 15 नारद रामकिशोर देवांगन

वार्ड नंबर 16 अजय साहू

वार्ड नंबर 20 कुलदीप पटले

वार्ड नंबर 21 दिलीप सोनी

वार्ड नंबर 22 गौरी श्रवण सोनकर

इस वार्ड में निर्दलीय की जीत

वार्ड नंबर 17 विजय बंजारा

Advertisements
Advertisement