Left Banner
Right Banner

प्यार, इकरार और शादी… ढाई फुट के दूल्हे की साढ़े 3 फुट की दुल्हन, सोशल मीडिया पर छाई लव स्टोरी 

कहते हैं, जोड़ियां आसमान में बनती हैं. जो आपके लिए बना है, वह किसी न किसी तरह आपको मिल ही जाता है. यह सुनने में भले ही बॉलीवुड फिल्म का डायलॉग लगे, लेकिन हरियाणा के जसमेर सिंह और जालंधर की सुप्रीत कौर की यह कहानी साबित करती है कि यह सच में होता है.

जसमेर सिंह उर्फ पोला मलिक और सुप्रीत कौर की शादी इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त सुर्खियों में है. जसमेर सिंह हरियाणा के कुरुक्षेत्र से हैं, जबकि सुप्रीत कौर पंजाब के जालंधर की रहने वाली हैं.जसमेर सिंह ढाई फुट के हैं, जबकि साढ़े 3 फुट की सुप्रीत कौर हैं. इनकी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें यह जोड़ा शादी के बाद खुशी-खुशी डांस करता हुआ नजर आ रहा है.

कैसे बनी जोड़ी

पोला मलिक और सुप्रीत कौर की मुलाकात डेढ़ साल पहले फेसबुक पर हुई थी. बातचीत दोस्ती में बदली और फिर दोनों को प्यार हो गया.  प्यार इतना गहरा हुआ कि सुप्रीत ने कनाडा से भारत आकर शादी करने का फैसला कर लिया.

देखें वीडियो

शादी से पहले सुप्रीत कई बार भारत आई और पोला से मिलने उसके गांव सारसा गई. वह उसके परिवार से मिली और रिश्ते को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हो गई. आखिरकार, दोनों ने अपने माता-पिता को मनाया और शादी की तैयारियां शुरू हो गईं.

गुरुद्वारा साहिब में गूंजे फेरे, रिसेप्शन कुरुक्षेत्र में

शनिवार को जालंधर के गुरुद्वारा साहिब में यह अनोखी शादी हुई. वहीं, शादी के बाद आज यानी सोमवार को कुरुक्षेत्र में शानदार रिसेप्शन का आयोजन किया गया है.

हरियाणा का सबसे छोटा व्यक्ति, सोशल मीडिया स्टार!

पोला मलिक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है. फेसबुक पर 17 हजार और इंस्टाग्राम पर साढ़े 5 हजार फॉलोअर्स हैं. उसने खुद को ‘हरियाणा का सबसे छोटा व्यक्ति’ बताया है.पोला मलिक कुरुक्षेत्र के सारसा गांव में रहता है और 5 एकड़ जमीन का मालिक है, जिस पर खेती करता है. उसका एक छोटा भाई राहुल मलिक भी है.

सोशल मीडिया पर बना प्यार, शादी तक पहुंचा

डेढ़ साल पहले पोला की फेसबुक पर एक संस्था के पेज पर सुप्रीत से मुलाकात हुई थी. कनाडा में रहने वाली सुप्रीत और पोला की बातचीत शुरू हुई और जल्द ही प्यार में बदल गई. अब यह अनोखी प्रेम कहानी शादी तक पहुंच चुकी है और लोग इस जोड़ी को खूब प्यार दे रहे हैं.

Advertisements
Advertisement