उत्तर प्रदेश के इटावा से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यह घटना इकदिल के खेड़ापती मोहल्ले में हुई. यहां रहने वाली एक महिला ने अपने ही प्रेमी को साढ़े तीन लाख रुपये में सुपारी देकर पति की हत्या कराई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतक की पहचान मनोज कुमार (35) के तौर पर हुई.
बता दें, दो दिन पहले युवक का शव यमुना नदी के पास सड़क किनारे मिला था. पुलिस ने जांच के बाद खुलासा किया कि मनोज की हत्या उनकी पत्नी ने ममेरे भाई और एक अन्य साथी की मदद से करवाई थी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि मृतक मनोज की पत्नी का ममेरे देवर रोहित के साथ पिछले एक साल से प्रेम संबंध था. मनोज को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी ने 15,000 रुपये एडवांस देकर हत्या की साजिश रची.
प्रेम प्रसंग में महिला ने कराई पति की हत्या
पुलिस ने बताया कि आरोपी रोहित और उसके साथी राहुल ने नुमाइश दिखाने के बहाने मनोज को बुलाया, उसे शराब पिलाई और ईंट से कुचलकर उसकी हत्या कर दी. बाद में शव को मोटरसाइकिल से ले जाकर यमुना नदी के किनारे सड़क पर फेंक दिया.
पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतक की पत्नी, ममेरे देवर रोहित और उसके साथी राहुल को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 103 (1), 238/61 (2) और 3 (5) के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. खुलासा करने वाली टीम में सीओ नागेन्द्र चौबे, प्रभारी निरीक्षक बढ़पुरा थाना गणेश शंकर द्विवेदी आदि शामिल रहे. 24 घंटे में घटना का खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी ने 10 हजार रुपये का इनाम दिया.