Vayam Bharat

फर्रुखाबाद: तीन दिन बाद आया लव एंगल, दोनों लड़कियों की जिन लड़कों से होती थी बात उन पर FIR

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में पेड़ से लटकी मिली लड़कियों के मौत मामले में तीन दिन बाद लव एंगल जुड़ गया है. मृतक लड़कियों के पिताओं की शिकायत पर पुलिस ने गांव के दो लड़कों पवन और दीपक के खिलाफ FIR दर्ज की है. हालांकि, अभी लड़कों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

Advertisement

घंटों बात करती थीं लड़कियां

पुलिस ने बताया कि लड़कियों के पास से मोबाइल सेट भी मिला था. इसी मोबाइल सेट में दोनों लड़कियां सिम डालकर पवन और दीपक से घंटों बातचीत किया करती थीं. बात खत्म होने के बाद सिम निकालकर मोबाइल से कॉल लॉग फॉर्मेट कर देती थीं, ताकि परिजनों को पता न चले की वो किससे बात करती थीं.

पुलिस में दोनों लड़कियों के पिताओं की ओर से दी गई शिकायत के मुताबिक लड़के उनकी बेटियों को प्रताड़ित करते थे. हालांकि, अभी यह बात सामने नहीं आई है, आखिर दोनों लड़के लड़कियों को क्यों प्रताड़ित करते थे? फिलहाल पुलिस अभी तक दोनों आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमार कार्रवाई कर रही है. पुलिस का दावा है कि दोनों लड़कों के गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले का खुलासा हो सकता है.

जानें पूरा मामला?

फर्रुखाबाद के कायमगंज इलाके में जन्माष्टमी के मौके पर दलित समाज की दो लड़कियों के शव पेड़ से लडकते हुए मिले थे. दोनों लड़कियां जन्माष्टमी पर आयोजित एक कार्यक्रम में गईं थीं. लेकिन काफी देर होने के बाद भी दोनों घर नहीं पहुंची. जब परिजनों ने तलाश शुरू की तो उनके शव एक ही दुपट्टे से लटकते हुए मिले.

लड़कियों के पिताओं ने बेटियों की हत्या की आशंका जताई है. जबकि पुलिस ने हत्या की आशंका से इनकार किया और मामले को आत्महत्या से जोड़कर देख रही है. इस पूरे मामले को लेकर प्रदेश की सियासत भी गरमा गई है. सपा और कांग्रेस ने पूरे मामले को लेकर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठाया है.

Advertisements