उत्तर प्रदेश की मिर्जापुर में पुलिस ने कोचिंग में पढ़ाने वाली टीचर को नाबालिग छात्रा के दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है. टीचर के मोबाइल से पुलिस ने 20 से ज्यादा लड़कियों के अश्लील वीडियो बरामद किए हैं. आरोपी टीचर पहले लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाया करता था और बाद में उनके अश्लील वीडियो बना लिया करता था. पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
मिर्जापुर के लालगंज इलाके से टीचर और स्टूडेंट के रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कोचिंग संचालक टीचर असलम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी टीचर पर उसके यहां पढ़ने वाली एक छात्रा ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. आरोपी के मोबाइल से पुलिस को 20 से ज्यादा लड़कियां के अश्लील वीडियो भी बरामद हुए हैं.
रेप के आरोप में कोचिंग संचालक अरेस्ट
असलम का लालगंज इलाके में एक कोचिंग सेंटर है, जिसमें वह स्कूलकी छात्राओं को पढ़ाया करता था. कोचिंग में पढ़ने वाली छात्रा के भाई ने लालगंज थाने में 26 अप्रैल को आरोपी असलम के खिलाफ बहन के साथ बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने की शिकायत दर्ज कराई थी. साथ ही आरोपी ने पीड़िता का वीडियो भी बना लिया था और वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को मुखबिरी की सूचना मिलने के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
20 से ज्यादा अश्लील वीडियो बरामद
मामले की जानकारी देते हुए सीओ लालगंज अशोक कुमार ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपी कोचिंग संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. एक छात्रा के भाई ने थाने में तहरीर देकर आरोपी टीचर पर अपनी बहन के साथ बहला फुसलाकर दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करवाई थी. पुलिस को आरोपी के मोबाइल से 20 से ज्यादा लड़कियों के अश्लील वीडियो मिले हैं. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.