केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने असम राइफल्स के प्रतिष्ठानों को मिजोरम की राजधानी आइजोल से 15 किलोमीटर पूर्व स्थित जोखावसांग में ट्रांसफर करने के मौके पर आयोजित एक समारोह में भाग लिया. इस मौके पर वहां मौजूद एक बच्ची एस्तेर लालदुहावमी हनामते ने उनका दिल जीत लिया. उसने जब मंच पर’वंदे मातरम’ गाया, तो उसकी सुरीली आवाज पर केंद्रीय मंत्री मंत्रमुग्ध हो गए. अमित शाह ने इस लम्हे का वीडियो सोशल मीडिया पर भावुकता के साथ शेयर किया.
केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘भारत के प्रति प्रेम हम सभी को जोड़ता है. आज आइजोल में मिजोरम की अद्भुत बच्ची एस्तेर लालदुहावमी हनामते को वंदे मातरम् गाते हुए सुनकर बहुत भावुक हो गया. सात साल की बच्ची का भारत माता के प्रति प्यार उसके गीत में झलक रहा था, जिससे उसे सुनना एक मंत्रमुग्ध कर देने वाला अनुभव बन गया. उसे एक गिटार गिफ्ट में दिया और उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया.”
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इसके अलावा, मिजोरम पहुंचे अमित शाह ने असम राइफल्स के शिविर को जोखावसांग स्थानांतरित करने का जिक्र करते हुए कहा, ” यह मिजोरम के विकास के लिए एक मील का पत्थर है और साथ ही मिजो लोगों के प्रति केंद्र की जिम्मेदारी का प्रतीक भी है.”
उन्होंने आगे कहा कि आइजोल की भौगोलिक स्थिति और भीड़भाड़ की वजह से अर्धसैनिक बल के ठिकानों को आइजोल से जोखावसंग स्थानांतरित करने की मांग लगभग 35 कई साल से उठ रही थी. करीब 35 सालों से चली आ रही मांग अब प्रधानमंत्री मोदी के महत्वपूर्ण फैसले की वजह से पूरी होने जा रही है. अमित शाह ने कहा कि यह केवल एक प्रशासनिक फैसला नहीं है, बल्कि मिजो लोगों के प्रति केंद्र की जिम्मेदारी का प्रमाण है. यह मिजोरम के विकास के लिए केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता है.