Bulandshahr Bank Employee Suicide Case: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में 2 अगस्त को बैंककर्मी अंकित गोयल की लाश होटल के कमरे से मिली थी. इस केस में अंकित की मां ने अंकित की पत्नी पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर केस दर्ज करवाया है. उन्होंने बताया कि बहू ने अंकित से कहा था कि वो उसे 20 लाख रुपये दे, नहीं तो झूठे केस में फंसा देगी. इसी बात से अंकित काफी परेशान था.
असिस्टेंट मैनेजर अंकित ने फिर होटल में 1 अगस्त को एक कमरा किराए पर लिया. फिर अगले दिन जब वो कमरे से बाहर नहीं आया तो होटल वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. दरवाजा तोड़ा गया. अंदर अंकित का शव पड़ा था. मुंह से झाग निकल रहा था. पता चला कि अंकित ने जहर खाकर जान दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. अब अंकित की मां की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.
2017 में की थी लव मैरिज
अंकित डिप्टीगंज पत्थर वाली गली का रहमे वाला था. मां रूपा देवी ने बताया- अंकित ने अप्रैल 2017 में मैनपुरी निवासी युवती से लव मैरिज की थी. दोनों बैंक ऑफ बड़ौदा मैनपुरी में कार्यरत थे. वहीं से उनका अफेयर शुरू हुआ था. आरोप है कि विवाह के कुछ समय बाद से ही दोनों के बीच वैचारिक मतभेद शुरू हो गया, जिसके बाद से बहू उनके बेटे पर तलाक के लिए दबाव बना रही थी.
20 लाख रुपये देने की दी थी धमकी
रूपा देवी ने बताया- जून महीने से बहू और बेटा दोनों अलग-अलग रह रहे थे. तभी से बहू मेरे बेटे को दहेज के मामले में फंसाने की धमकी दे रही थी. एक अगस्त की सुबह अंकित की अपनी पत्नी से फोन पर बातचीत हुई थी. उस दौरान बहू ने चार अगस्त तक 20 लाख रुपये न देने पर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी. अंकित इससे परेशान हो गया. दोपहर करीब साढ़े 12 बजे अंकित घर से चला गया, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा. फिर दो अगस्त की सुबह सूचना मिली कि अंकित ने दिल्ली रोड स्थित एक होटल में आत्महत्या कर ली है.
अंकित के मुंह से निकल रहा था झाग
पुलिस ने बताया- 1 अगस्त को दोपहर करीब एक बजे अंकित ने होटल में चेक इन किया था. लेकिन, अगले दिन सुबह तक कमरे से बाहर नहीं निकला. जिसके बाद होटल कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कमरा खुलवाया तो अंदर अंकित मृत अवस्था में पड़ा हुआ था. उसके मुंह से झाग निकल रहा था. जांच में सामने आया कि युवक ने जहर खाकर अपनी जान दी है. मरने से पहले उसने एक वीडियो भी बनाया था. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.