Love Jihad: मशहूर वकील नाजिया इलाही पहुंची बुरहानपुर, भाग्‍यश्री धानुक के परिवार से मिलीं, कही यह बात

नेपानगर। नावरा गांव कि वासी भाग्यश्री धानुक की नेपानगर निवासी शेख रईस द्वारा गला रेट कर कि गई हत्या के मामले में सियासत काफ़ी गर्मा गई हैं। जबलपुर सुप्रीम कोर्ट वकील नाजिया इलाही के साथ खंडवा के अशोक पालीवाल सोमवार रात करीब आठ बजे पीड़िता कि बहन सुभद्रा धानुक और मां से मिलने नावरा पहुंची। सुभद्रा धानुक ने बताया कि हत्या वाले दिन शुक्रवार दोपहर को थाने में शिकायत दी थी।

लेकिन दो पुलिस कर्मियों ने रुपये लेकर आरोपित शेख रईस को छोड़ दिया और रात मे उसने घर में घुस कर गला रेत कर हत्या कर दी। ग्रामीणों ने भी आरोप लगाते हुवे कहां कि पुलिस कि लापरवाही से ही यह हत्या हुई है।

बहन सुभद्रा धानुक का आरोप हैं कि दोनों पुलिस वाले इक़बाल और वसीम भी हत्यारे के समाज के हैं। उन्हें भी इसकी सजा मिलनी चाहिए। अगर आरोपित को छोड़ा नाही जाता तो यह हादसा नहीं होता और बहन जिन्दा होती। अपराध में शामिल दोनों पुलिस वालो को केवल लाइन अटैच कर दिया गया हैं।

नाजिया इलाही ने अशोक पालीवाल का नंबर देकर उन्हें थाने से पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट और एफआईआर की कॉपी उपलब्ध कराने कि बात कही और कहां कि सबसे पहले वाह पीड़िता के स्वजनो को पुलिस प्रोटेक्शन कि कार्रवाई करेंगी और हत्यारे को सजा दिलवाएगी।

नाजिया इलाही ने कहां कि देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री दोनों तुम्हारे साथ में है। बेटी पर अत्याचार नहीं होने देंगे। कहां की पड़ोसियों का मतलब दरवाजा बंद करना नहीं होता है। 8 साल से बोल रही हूं। इतना चुप रहोगे जेहादी उतने ही आगे बढ़ेंगे। अब दरवाजा खोलने का वक्त आ गया है।

सभी को साथ देना है। भाग्यश्री धानुक इस मोहल्ले की बेटी नहीं थी पूरे हिंदू समाज की बेटी थी। 120करोड़ हिन्दू कि बेटी थी। सबको आवाज उठानी पड़ेगी। अब बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

 

Advertisements