सोनभद्र: सोनभद्र जिले में एक बार फिर लव जिहाद का मामला सामने आने से सनसनी फैल गई है. एक विधवा महिला ने आरोप लगाया है कि एक युवक ने धोखे से उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और फिर शादी से इनकार करते हुए धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा.
पूरा मामला
थाना क्षेत्र घोरावल की रहने वाली एक महिला ने रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई. महिला के अनुसार, उसके पति की मृत्यु 2013 में हो गई थी. 2016 में वह अपनी मौसी के घर रॉबर्ट्सगंज गई, जहां उसकी मुलाकात सद्दाम नाम के एक युवक से हुई. सद्दाम ने अपना नाम अभिषेक बताकर महिला को प्रेम जाल में फंसाया और शारीरिक संबंध बनाए.
जब महिला ने शादी का दबाव डाला तो सद्दाम ने धर्म परिवर्तन करने को कहा. महिला ने जब इनकार किया तो सद्दाम ने उसे जातिसूचक शब्दों से गाली दी और धमकाया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.