लव जिहाद या कुछ और? अंबेडकरनगर में 1 महीने में लापता हुईं 56 लड़कियां… VHP ने लगाए ये आरोप

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां लगातार लड़कियों के अपहरण के बढ़ रहे मामलों ने लोगों को हैरानी में डाल दिया है. जिले के अलग-अलग जिलों से पिछले एक महीने में 56 लड़कियों का अपहरण किए जाने का मामला सामने आया है. वहीं अपहरण के मामले सामने आने के बाद से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस ने अपहरण के मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने अब तक अलग-अलग जगहों से 49 लड़कियों को सुरक्षित बरामद किया है.

Advertisement1

अंबेडकरनगर में लड़कियों के अपहरण की बढ़ते वारदात ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठा दिया है. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पिछले एक माह में 56 से अधिक लड़कियों का अपहरण हुआ है. जिन लड़कियों का अपहरण हुआ है उसमे 40 नाबालिक लड़कियां हैं. खास बात यह है कि जिन लड़कियों का अपहरण हुआ है उसमें ज्यादातर लड़कियां गरीब परिवार और दलित परिवार की हैं. जिन 56 लड़कियों का अपहरण हुआ है उसमें दो लड़कियां मुस्लिम समुदाय की हैं. लड़कियों के अपहरणकर्ताओं में तीन युवक मुस्लिम समुदाय के हैं.

विश्व हिंदू परिषद ने लगाए गंभीर आरोप

विश्व हिंदू परिषद के अवध प्रांत के प्रांत प्रमुख अरविंद पांडे ने आरोप लगाया है कि जिले में लव जिहाद तेजी से फैल रहा है. यही वजह है कि लड़कियों के अपहरण के मामले बढ़ रहे हैं. वहीं लगातार अपहरण की घटनाओं में तेजी आने के बाद से कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं. वहीं अपहरण के मामले बढ़ने से पुलिस महकमे में भी हलचल बढ़ गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 49 लड़कियों को सुरक्षित बरामद कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, ज्यादातर मामले प्रेम-प्रसंग से जुड़े हुए हैं.

49 लड़कियां बरामद

पुलिस ने अपहरण की वारदातों का खुलासा करते हुए अबतक 49 लड़कियों को बरामद कर लिया है. एसपी केशव कुमार ने बताया कि 56 मुकदमे दर्ज हुए हैं, जिनमे 40 लड़कियां नाबालिक हैं. पुलिस ने 49 लड़कियों को बरामद कर लिया है. ज्यादातर मामले प्रेम-प्रसंग से जुड़े हैं. साबूत मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है.

Advertisements
Advertisement