रीवा : जिले के बहुती प्रपात से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां देवर-भाभी के रिश्ते ने समाज की सीमाएं तोड़ते हुए आत्महत्या की भयावह परिणति ली. आत्महत्या से पहले देवर दिनेश साहू ने अपनी भाभी शकुंतला साहू की मांग में सिंदूर भरकर उसे पत्नी का दर्जा दिया और फिर दोनों ने साथ में बहुती प्रपात में छलांग लगा दी.
इस दर्दनाक कदम से पहले दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें मानसिक प्रताड़ना की बात कही गई और कुछ परिजनों — हीरालाल साहू, राजेंद्र साहू, संतोष साहू, राजकुमार साहू सहित अन्य — को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया.दिनेश ने अपने गांव का नाम बताते हुए सरकार से इन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.
जानकारी के अनुसार, दिनेश साहू (26 वर्ष) ग्राम तेलिया बूढ़, पंचायत देवरा खटखरी का निवासी था.शकुंतला साहू (35 वर्ष) उसकी भाभी थीं, जिनके तीन छोटे बच्चे हैं — 11, 8 और 2 वर्ष की बेटियाँ.
यह घटना न केवल पारिवारिक और सामाजिक विफलताओं की ओर इशारा करती है, बल्कि बहुती प्रपात की बदहाल सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती है। 600 फीट ऊंचाई से गिरते झरने वाला यह स्थल पहले भी आत्महत्याओं और हादसों के लिए कुख्यात रहा है.
हालात ये हैं कि आज तक यहां कोई सुरक्षा रेलिंग दुरुस्त नहीं की गई, न चेतावनी बोर्ड लगे हैं और न ही स्थाई पुलिस निगरानी की कोई व्यवस्था है. जबकि पूर्व में आला अधिकारियों द्वारा इसे लेकर सख्त निर्देश दिए जा चुके हैं.
घटना के बाद एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया है, लेकिन ऊंचाई और तेज बहाव के चलते शवों की तलाश एक बड़ी चुनौती बनी हुई है.