दिल्ली के ख्याला इलाके में 27 वर्षीय एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस घटना का कारण युवक द्वारा अपनी बहन और आरोपी के बीच रिश्ते का विरोध करना बताया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी प्रेमी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो अन्य आरोपी फरार हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान इश्मीत सिंह के रूप में हुई है. उसे 19 मई की शाम को उसके पिता गंभीर रूप से घायल अवस्था में दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल लेकर पहुंचे थे. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और बयान के आधार पर हत्या की पुष्टि हुई है. जांच में सामने आया है कि इश्मीत और मुख्य आरोपी अनमोल उर्फ हन्नी (23) के बीच विवाद चल रहा था.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
अनमोल का इश्मीत की बहन से प्रेम संबंध था. इसका परिवार विरोध कर रहा था. इश्मीत ने भी इसको लेकर अनमोल को कई बार चेतावनी दी थी. यही बात दोनों के बीच दुश्मनी की जड़ बन गई. इस घटना वाली शाम इश्मीत घर लौट रहा था. उसने अनमोल और उसके दो साथियों प्रीतपाल (25) और पीयूष उर्फ पन्नू (23) को अपने घर के पास देखा. तीनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. देखते ही देखते झगड़े में बदल गई.
तीनों आरोपियों ने मिलकर इश्मीत को पकड़ लिया और उसे बुरी तरह पीटा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमले के दौरान पीयूष ने चाकू निकालकर इश्मीत के बाएं पैर पर वार किया. खून अधिक बह जाने के कारण इश्मीत बेहोश हो गया और गंभीर स्थिति में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. आरोपी प्रीतपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है.
अनमोल और पीयूष की तलाश जारी है. उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी के लिए विशेष पुलिस टीमें गठित की गई हैं. पुलिस अब इस मामले में अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है, जिसमें यह देखा जा रहा है कि क्या हमला पूर्व नियोजित था और क्या इसमें अन्य लोग भी शामिल थे. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है.