कटनी/दमोह : कटनी से किडनैप हुई युवती बेहोशी की हालत में दमोह जिले के जबेरा थाना इलाके के तेलन घाटी में मिली है.यह सनसनीखेज वारदात कोई और नहीं बल्कि युवती के जान पहचान वाले युवकों ने किया है.18 वर्षीय युवती को पहले कटनी के माधव नगर इलाके से किडनैप किया जाता है और फिर उसे दमोह जिले के रास्ते पर बने एक झोपड़ी में ले जाया जाता है इसके बाद लड़की के जान पहचान वाला युवक और उसके एक दोस्त के द्वारा बारी-बारी से युवती का गैंगरेप किया जाता है.इसके बाद दोनो युवक लड़की के साथ बेतहाशा मारपीट कर उसे जबेरा थाना अंतर्गत तेलन घाटी के पास फेंक कर फरार हो जाते हैं.
सोमवार की सुबह तेलन घाटी से गुजर रहे राहगीरों के द्वारा एक लड़की को सड़क किनारे घायल अवस्था में देखा जाता है तब उनके द्वारा लड़की को जबरा के सिविल अस्पताल पहुंचाया जाता है इस दौरान पुलिस को भी सूचना दी जाती है.पुलिस के द्वारा लड़की से पूछताछ पर पता चला कि लड़की कटनी जिले की रहने वाली है और उसके साथ गैंगरेप हुआ है जबेरा थाना पुलिस के द्वारा कटनी पुलिस से संपर्क करने पर पता चलता है कि युवती की माधव नगर थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.
युवती के परिजनों ने माधव नगर पुलिस को बताया कि उनकी 18 वर्षीय लड़की रविवार की दोपहर घर से लापता हुई है परिजनों के द्वारा तलाश किए जाने के बाद जब पता नहीं चल सका तब परिजनों ने माधव नगर पुलिस थाने में लड़की के गम हो जाने की शिकायत दर्ज कराई थी.
पीड़ित युवती ने जबेरा पुलिस को बताया कि उसे एक पहचान वाले लड़के और उसका एक दोस्त जबरन उसे लेकर यहां आए थे.इसके बाद रास्ते में बने एक झोपड़ी में लेकर मुझे गए जहां दोनों ने मेरे साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया है.युवती ने बताया कि इसके बाद दोनों ने मेरे साथ बेतहाशा मारपीट की है.
युवती ने पुलिस को बताया कि की रात में उसे बेहोशी की हालत में जंगल में फेंक दिया गया, जब उसे होश आया तब उसने देखा कि वह एक रास्ते के किनारे पड़ी है सुबह जब राहगीरों ने देखा तब उसे अस्पताल पहुंचाया है.युवती के बयान के आधार पर जबेरा पुलिस आरोपियों के तलाश में जुटी है वही कटनी पुलिस से भी संपर्क कर कटनी पुलिस से भी आरोपियों की पताशाजी करने को कहा है.
जबेरा पुलिस ने युवती की गंभीर हालत के चलते उसे जिला चिकित्सालय दमोह भेज दिया है.युवती के द्वारा पुलिस को दिए गए बयान से यह प्रतीत होता है कि युवती के एक जान पहचान वाले युवक ने इस घटना की साजिश रची। मतलब साफ है युवती को लव सेक्स और फिर धोखा मिला है.