फातेहपुर : इंस्टाग्राम से शुरू हुआ प्यार, थाने में पहुंचकर बोली– शादी कराओ वरना नहीं जाऊंगी!

उत्तर प्रदेश : फतेहपुर जनपद के अंतर्गत थाना औंग देर रात पहुंची एक युवती ने अपनी शादी की जिद कर बैठी थाने में मौजूद जब पुलिसकर्मियों ने उसकी बात सुनी तो मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हरकत में आ गई जनपद गोरखपुर के थाना पिपराइच क्षेत्र की एक महिला बीते दिन देर रात थाना औंग परिसर पहुंची अपनी शादी की जिद करने लगी महिला ने बताया औंग थाना क्षेत्र के अभयपुर गांव के कालीकुंडी निवासी युवक मुझसे मोहब्बत करता है.उससे शादी करना चाहती हूं.

Advertisement

 

 

पुलिस महिला के मुंह से या वाक्य सुनकर असहज हो गई। पूरी जानकारी लेने में युवती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहती है इसी दौरान उसके हजारों की तादाद पर फॉलोअर्स भी हैं इसी दौरान उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर फतेहपुर जनपद के औंग थाना क्षेत्र के अभयपुर के काली कुंडी निवासी युवक से हुई जो दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई प्यार की दीवानी अपनी चाहत को पाने वाली युवती गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र से देर रात थाना औंग पहुंच गई.

 

और अपनी बात कहते हुए जिद पर अड़ी रही मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने युवक का पता पूछ कर उसे जब संपर्क किया तो पुलिस को जानकारी मिली युवक वर्तमान समय में गुजरात प्रांत के सूरत शहर में मजदूरी का कार्य कर रहा है.जिस पर पुलिस ने उसे फोन कर जल्द से जल्द गुजरात से आने का फरमान सुनाया वहीं महिला अपनी जिद पर अड़ी रही जैसे ही यह खबर सुबह लोगों को जानकारी मिली तो लोग सोशल मीडिया के प्यार की चर्चाएं हर जुबान पर नजर आई.

 

महिला अभी भी जनपद पर मौजूद है अपनी प्यार की होगी जीत बात कर है उसका कहना है कि अपने प्यार को हासिल करके ही दुनिया को दिखाएंगी.औंग थाना प्रभारी हनुमान प्रसाद ने बताया युवती की तहरीर पर युवक को बुलाया गया है विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements