Vayam Bharat

‘महालक्ष्मी से प्यार करता था और वो मुझे फंसाना चाहती थी…’, मुक्ति रंजन ने मां के सामने कबूली थी मर्डर की बात

bengaluru mahalakshmi murder case: बेंगलुरु के महालक्ष्मी मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है. महालक्ष्मी की हत्या उसके साथ काम करने वाले मुक्ति रंजन राय ने ही की थी. सुसाइड से पहले उसने अपनी मां के सामने मर्डर की बात कबूली थी. उसने अपने सुसाइड नोट में भी इसके बारे में लिखा है कि मैं उससे प्यार करता था, लेकिन वो मुझे किडनैपिंग केस में फंसाने की धमकी देती थी.

Advertisement

मुक्ति रंजन का शव पुलिस को भद्रक जिले के धुसुरी में पेड़ से लटका हुआ मिला था. पुलिस का दावा है कि उन्हें सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें मुक्ति रंजन ने अपराध कबूल किया है. पुलिस के मुताबिक, सुसाइड से एक रात पहले मुक्ति रंजन राय ने अपनी मां के सामने महालक्ष्मी के मर्डर की बात कबूली थी. ओडिशा पुलिस के सूत्रों ने बताया है कि हमारी जांच में ये बात सामने आई है कि मुक्ति रंजन करीब तीन साल बाद ओडिशा में अपने घर पहुंचा था. मुक्ति रंजन रात में अपनी मां के सामने फूट-फूटकर रोया और कहा कि मैंने महालक्ष्मी को मार दिया है. मां के सामने हत्या की बात कबूल करने के बाद सुबह 5 बजे उसने सुसाइड कर लिया.

महालक्ष्मी मर्डर केस की जांच के मामले में बेंगलुरु पुलिस ने ओडिशा पुलिस से संपर्क किया है. महालक्ष्मी केस के जांच अधिकारी बेंगलुरु से ओडिशा जाएंगे. मौके से मिला मुक्ति का सुसाइड नोट और मौका-ए-वारदात से बरामद लैपटॉप और बाकी सामान अपने कब्जे में लेंगे.

पुलिस को मुक्ति रंजन का जो सुसाइड नोट मिला है, उसमें उसने ज्यादातर इंग्लिश भाषा और कहीं-कहीं उड़िया भाषा का इस्तेमाल किया है. मुक्ति ने महालक्ष्मी के मर्डर की बात कबूल करते हुए लिखा, “मैं उसे पसंद करता था, मैं उसे प्यार करता था, लेकिन उसका व्यवहार मेरे लिए ठीक नहीं था. वो मुझे किडनैपिंग केस में फंसाने की धमकी देती थी. मैने काफी पैसा भी खर्च किया.”

पुलिस ने क्या थ्योरी बताई? 

बेंगलुरु पुलिस के मुताबिक, “मुक्ति रंजन और महालक्ष्मी एक कपड़े की दुकान में काम करते थे. यहां दोनों की मुलाकात हुई और वे दोस्त बन गए. दोनों के बीच संबंध थे. महालक्ष्मी कथित तौर पर मुक्ति रंजन पर शादी करने का दबाव बना रही थी. दोनों की बीच इस मुद्दे पर लगातार बहस होती थी. इस बात से नाराज होकर गुस्सैल स्वभाव के मुक्तिरंजन ने महालक्ष्मी की हत्या कर दी और लाश के टुकड़े-टुकड़े कर दिए.”

2-3 सितंबर के बीच हुआ था महालक्ष्मी की मर्डर 

बेंगलुरु में फ्रिज के अंदर 40 से ज्यादा टुकड़ों में महिला की लाश मिली थी. महालक्ष्मी नाम की महिला का शव फ्रिज के अंदर से बरामद किया गया था. इसके अलावा उसकी बॉडी के कुछ टुकड़े कमरे में बिखरे पड़े थे. पुलिस के मुताबिक, महालक्ष्मी की हत्या करीब 20-22 दिन पहले यानी 2 से 3 सितंबर के बीच हुआ था.

Advertisements