अपने प्यार को पाने के लिए प्रेमी-प्रेमिका किसी भी हद से गुजर जाते हैं यह तो अक्सर हमने फिल्म से लेकर असल जीवन में भी देखा है. लेकिन क्या आपने यह सुना है कि एक टेंडर हासिल करने के लिए प्रेमी अपने ही प्रेमिका पर जानलेवा हमला करवा दे. जी हां झारखंड की राजधानी रांची में कुछ ऐसा ही हुआ है. 26 जुलाई को राजधानी रांची के कांके थाना क्षेत्र में प्रेमी ने दिनदहाड़े अपनी प्रेमिका सोनाली राय उर्फ़ सनाया राय के चेहरे पर पेट्रोल छिड़कवा कर हमला करवा दिया. राजधानी रांची में हुई पेट्रोल कांड की घटना प्रकाश में आते ही हड़कंप मच गया.
मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची के एसएसपी सह डीआईजी चंदन कुमार सिन्हा के द्वारा एक टीम गठित की गई. इसके बाद पुलिस ने आखिरकार राजधानी में हुए पेट्रोल कांड मामले मेंचौंकाने वाला खुलासा किया है, दरअसल इस कांड में पीड़िता युवती सोनाली राय का प्रेमी गणेश सिंह ही मुख्य साजिशकर्ता निकला. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी गणेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
विरोधी गुट को फंसाने की साजिश
पेट्रोल कांड मामले पर रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया यह पूरी साजिश एक पार्किंग के टेंडर को हासिल करने से जुड़ा हुआ है. रांची में 25 मई ,को अमन चंद्रा नाम के व्यक्ति के द्वारा, रांची के ही चुटिया थाना में मार-पीट से संबंधित केस दर्ज कराया गया था, जिसमें पीड़ित सोनाली का प्रेमी गणेश सिंह और उसकी सहयोगी हिंदुवादी नेता भैरव सिंह पर मामला दर्ज हुआ था. इसी मामले में पहले ही भैरव सिंह को रांची के चुटिया थाना की पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि जेल में बंद भैरव सिंह और गणेश सिंह के विरोधी गुट के अमन चंद्रा को फसाने और टेंडर हासिल करने के उद्देश्य से पेट्रोल कांड की साजिश रची थी.
फर्जी इंस्टाग्राम आईडी से दी खुद को धमकी
23 जुलाई की रात रांची के एक होटल में सोनाली और उसका प्रेमी गणेश सिंह रुके थे. वही पर सुनियोजित षड्यंत्र के तहत युवती के मोबाइल फोन और ईमेल आईडी का इस्तेमाल कर इंस्टाग्राम पर एक फर्जी आईडी बनाई गई. इस फर्जी आईडी से गणेश सिंह के इंस्टाग्राम आईडी पर धमकी भरा मैसेज भेजा गया. साथ ही दोनों प्रेमी-प्रेमिका को जान मारने की धमकी दी गई. इसमें आपराधिक गिरोह अमन श्रीवास्तव का नाम जोड़ा गया. इसके साथ ही यह भी खबर फैलाई गई कि अमन श्रीवास्तव गैंग, पार्किंग टेंडर हासिल करने वाले विरोधी गुट के अमन चंद्रा को सहयोग कर रहा है.
प्रेमिका पर हमला
इसके बाद प्लानिंग के हिसाब से जेल में बंद गणेश सिंह के सहयोगी भैरव सिंह के द्वारा एक युवक को भेज गया. इस व्यक्ति से गणेश सिंह की प्रेमिका सोनाली राय पर, 26 जुलाई की दोपहर उसके चेहरे पर पेट्रोल फेंकवा दिया गया, ताकि दूसरे गुट के लोगों को फंसाया जा सके. इसके बाद पीड़िता को तुरंत ही अस्पताल में भी इलाज के लिए पहुंचा दिया गया.
आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
पुलिस ने कई तकनीकी पहलुओं का इस्तेमाल कर जांच के दौरान पूरे मामलों का भंडाफोड़ कर दिया गया है. हालांकि, इस पूरे सडयंत्र में पीड़िता की क्या भूमिका थी. इसे लेकर भी जांच हो रही है. इसके साथ ही जिस अपराधी ने युवती के ऊपर पेट्रोल फेंका था उसकी गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है. फिलहाल पूरे मामले का मुख्य साजिशकर्ता गणेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. वही दूसरा साजिशकर्ता भैरव सिंह पहले से ही जेल में बंद है, जिसे रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ करेगी.