सड़क हादसे में प्रेमी की गई जान, तो चार बच्चों की मां का बंद कमरे में ‘कांड’; SHO उमूस सलमा के सामने बड़ा खुलासा

बिहार के भोजपुर जिले के गीधा थाना क्षेत्र के बीरमपुर गांव में एक दुखद घटना घटी। रेणु देवी नाम की एक 30 वर्षीय महिला ने अपने प्रेमी की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद सदमे में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला के पति ने बताया कि उसका गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम संबंध था। बीरमपुर गांव में हुई इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। रेणु देवी, कमलेश धानुक की पत्नी थीं, ने अपने घर में ही दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी।

Advertisement

रेणु देवी ने फांसी लगा दी जान

जानकारी के अनुसार, मृतका के जेठ छोटू प्रसाद ने बताया कि वह सुबह मजदूरी करने गए थे। तभी उन्हें घर से फोन आया कि रेणु देवी ने फांसी लगा ली है। उन्होंने कहा कि मैं तुरंत घर लौटा और पुलिस को भी सूचना दी। छोटू प्रसाद ने यह भी कहा कि उन्हें घटना के पीछे के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं है और उन्होंने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।

पति ने किया चौंकाने वाला खुलासा

गीधा थानाध्यक्ष उमूस सलमा ने बताया कि पूछताछ में मृतका के पति ने चौंकाने वाला खुलासा किया। पति के अनुसार, रेणु देवी का गांव के ही स्वर्गीय सुदर्शन धानुक के बेटे वासुदेव कुमार से पिछले दो वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इस रिश्ते को लेकर पहले भी गांव में पंचायत हुई थी, लेकिन इसके बावजूद दोनों का मिलना-जुलना जारी रहा।

शुक्रवार को वासुदेव कुमार की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इस खबर से रेणु देवी बहुत दुखी हो गईं और उसने आत्महत्या कर ली। थानाध्यक्ष उमूस सलमा ने बताया कि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। अभी तक किसी साजिश का आरोप सामने नहीं आया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। एफएसएल की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया था।

Advertisements