इटावा: भरथना कोतवाली क्षेत्र में 20 सितंबर को एक प्रेमी-युगल ने खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया. ग्रामीणों की सतर्कता और त्वरित बचाव के बावजूद इलाज के छठे दिन शुक्रवार (20 सितम्बर को हुए प्रयास के 6 दिन बाद 26 सितंबर) दोपहर को युवक की मौत हो गई. युवती का इलाज सैफई स्थित उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीएमएस) की चौथी मंजिल पर जारी है और डॉक्टर उसकी स्थिति को स्थिर बता रहे हैं.
घटना के अनुसार लखनपुर गाँव के पास खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने देखा कि आम के पेड़ पर एक युवक और युवती लटके हुए हैं. ग्रामीणों ने फौरन कार्रवाई कर दोनों को नीचे उतारा और जिला अस्पताल भेजा. चिकित्सकीय जटिलताओं के चलते दोनों को आगे के इलाज के लिए सैफई रेफर किया गया था. प्रारंभिक उपचार के समय दोनों की जान खतरे में नहीं मानी जा रही थी, लेकिन इलाज के बाद युवक की स्थिति बिगड़ गई और उनकी मृत्यु हो गई.
गांव के प्रधान पति संतोष यादव को सूचित कर पुलिस तथा स्थानीय प्रशासन को भी जानकारी दी गई. थाना प्रभारी ने घटना को प्रेम-प्रसंग और आत्महत्या के प्रयास से जुड़ा मामला बताते हुए कहा कि परिजनों को सूचित कर लिया गया है और पुलिस मामले की गहन पड़ताल कर रही है. पुलिस शव- परीक्षण तथा चिकित्सीय रिकॉर्ड की जाँच कर रही है.