बलिया : शहर के स्टेशन रोड स्थित एक लॉज में रविवार की शाम एक युवक व युवती द्वारा आत्महत्या की खबर सामने आई. जिसमें युवती की मौत हो जाने की खबर है. वहीं, युवक की हालत गम्भीर बनी हुई है. पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया. सूचना पर मौके पर एसपी ओमवीर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट आशा राम वर्मा व सीओ सिटी श्यामकांत मौके पर पहुंच घटना की जांच पड़ताल की. फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच साक्ष्य भी जुटाए.
शहर कोतवाली निवासी जमील अहमद 30 वर्ष पिता अबुल कलाम आजाद और गाजीपुर की नेहा परवीन पिता गयासुद्दीन खान 29 वर्ष निवासी आरटीआई चौकी मोहनपुरवा पीर के साथ प्रेम करता था. मिली जानकारी के मुताबिक दोनों ने कोर्ट मैरिज किया था इस शादी से लड़के के परिवार वाले नाराज थे.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
घर पर पत्नी को ले जाने पर घर वालों ने बाहर का रास्ता दिखा दिया. जिसके कारण वह तीन दिन से एक होटल के कमरा नम्बर 204 में रह रहे थे. दिन में दोपहर एक बजे के बाद मैनेजर के प्रयास के बाद भी दरवाजा न खुलने पर शंका होने पर चौकी पर सूचना दी. इसकी खबर लगते ही मौके ओक्कडेनगंज चौकी प्रभारी ब्रजेश सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंच स्थिति को देख कोतवाल को फोन किया.
इसकी खबर लगते ही लाज पर सिटी मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी पहुंच गए. दोनों अधिकारियों की मौजूदगी में कोतवाल योगेन्द्र बहादुर सिंह ने जवानों के साथ दरवाजा तोड़वाया. दरवाजा तोड़ने पर अंदर युवक युवती मिले. जमील अहमद ने कलाई की नस काट कर आत्महत्या का प्रयास किया. वहीं, नेहा परवीन द्वारा विषाक्त पदार्थ का सेवन करने की आशंका जताई गई है.
एसपी का कहना है कि युवती के गर्दन पर कट के निशान है। हालांकि दोनों को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने नेहा खान को मृत घोषित कर दिया और युवक की हालत गम्भीर देख भर्ती कर लिया. इस खबर से शहर में सनसनी फैल गयी. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच के जुटी है.