प्रेमी युगल ने लगाई फांसी: युवक की मौके पर हुई मौत, युवती ने अस्पताल से छुट्टी होने के बाद दम तोड़ा

इटावा: चौबिया थाना क्षेत्र के ग्राम नगला बरी के पास 15 जुलाई को एक प्रेमी युगल ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के किनारे आम के पेड़ पर फंदा लगाकर जान देने की कोशिश की थी. युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि युवती की फांसी की गांठ खुलने से वह घायल हालत में बच गई थी. घायल युवती को सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में भर्ती कराया गया था. उसे आईसीयू में डॉक्टर विवेक चौधरी की निगरानी में रखा गया. हालत इतनी नाजुक थी कि उसे गले की नली से भोजन दिया जा रहा था और वह बोल भी नहीं पा रही थी.

2 अगस्त को डॉक्टरों ने हालत कुछ सामान्य बताकर छुट्टी दे दी, लेकिन वह पूरी तरह ठीक नहीं हो सकी. आखिरकार बुधवार, 6 अगस्त को उसने भी दम तोड़ दिया. प्रेमिका की मौत की खबर फैलते ही गांव में मातम छा गया। दुकानों के शटर स्वतः झुक गए। पूरे गांव में शोक का माहौल रहा। लोगों का कहना है कि दोनों का प्यार गहरा था, लेकिन सामाजिक और पारिवारिक बंदिशें उनके रास्ते में दीवार बन गईं.

एक ही जाति के थे, परिजनों ने नहीं मानी रिश्ते की बात

प्रेमी युगल अगल-बगल के गांवों के रहने वाले थे और एक ही जाति से ताल्लुक रखते थे. दोनों एक-दूसरे से गहरा प्रेम करते थे, लेकिन उनके परिवार इस रिश्ते को स्वीकारने को तैयार नहीं थे. परिजनों के विरोध से टूटे प्रेमियों ने घर से भागने का फैसला लिया और फिर एक साथ जान देने की योजना बनाई.

एक ही पेड़ से लगाया था फंदा, एक की जान बची थी

दोनों ने आम के पेड़ पर फंदा लगाने के लिए कपड़ों का इस्तेमाल किया. युवक ने युवती के दुपट्टे से और युवती ने युवक की शर्ट से फंदा बनाया. युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी. युवती की फांसी की गांठ खुल गई और वह डाल में फंसकर घायल हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे तत्काल अस्पताल भिजवाया.

Advertisements