गाजियाबाद जिले के थाना टीला मोड़ क्षेत्र में दिल्ली-वजीराबाद रोड पर भोपुरा चौक पर गैस सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक में भीषण आग लग गई, जिससे सिलसिलेवार विस्फोट हुए. मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल कुमार के मुताबिक, फायर ब्रिगेड के अधिकारी और कर्मचारी मौके पहुंचे थे. लेकिन लगातार सिलेंडर फटने के कारण फायर ब्रिगेड कर्मी ट्रक तक नहीं पहुंच पा रहे थे. स्थानीय नागरिकों के मुताबिक, आग लगने की वजह से आस-पास की दुकानें पूरी तरह से जल गईं. धमाके का शोर इतना ज्यादा था कि लोग किसी तरह से वहां से बाहर निकले.
ब्लास्ट से लोगों में डर का माहौल
हालांकि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है. गैस सिलेंडर में रुक-रुक हो रहे ब्लास्ट से लोगों में डर का माहौल है. स्थानीय लोग अपना-अपना घर छोड़कर जा रहे हैं. पूरे इलाके में धुआं फैल गया है. इससे सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
घर में भी लगी आग
एक स्थानीय का दावा है कि यह घटना सुबह करीब 4.30 बजे हुई और कई सिलेंडर फट गए. इसकी वजह से पास का एक लकड़ी का गोदाम प्रभावित हुआ और एक घर में भी आग लग गई. एक और स्थानीय ने कहा कि पास का होटल क्षतिग्रस्त हो गया है, शीशे टूट गए हैं. जनता में बहुत दहशत है.
आसपास के घरों को कराया खाली
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि सुबह करीब 4.35 बजे हमें एलपीजी सिलेंडर से लदे ट्रक में आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद तत्काल दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. पुलिस ने आसपास के घरों को खाली करा लिया. घरों और कुछ वाहनों में आग पूरी तरह से बुझ गई है.