LPG Cylinder Price: महंगाई से राहत, 32 रुपये सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानें ताजा दाम

एक अप्रैल आम जनता के लिए महंगाई से राहत लेकर आया है. सरकार की ओर से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की गई है. नई कटौती के बाद 19 किलोवाले LPG सिलेंडर के दाम दिल्ली में 30.50 रुपये, मुंबई में 31.50 रुपये, चेन्नई में 30.50 रुपये और कोलकाता में 32 रुपये कम हो गए हैं. बता दें, सरकार की ओर से हर महीने की शुरुआत में समीक्षा के बाद गैस सिलेंडरों के नए दाम जारी किए जाते हैं.

Advertisement

कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलो के LPG सिलेंडर का रेट 1764.50 रुपये हो गया है. पहले ये 1795 रुपये था. वहीं, चेन्नई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम कम होकर 1930 रुपये हो गया है. वहीं, मुंबई और कोलकाता में 19 किलो के कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत 1717.50 रुपये और 1879 रुपये हो गई है.

Ads

ये कटौती केवल कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के लिए है. सरकार की ओर से घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है. दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता के साथ देश के अन्य छोटे और बड़े शहरों में घेरेलू LPG सिलेंडर के दाम जस के तस बने हुए हैं.

14.2 किलोवाला घरेलू LPG सिलेंडर दिल्ली में 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये में मिल रहा है. महंगाई से आम जनता को राहत देने के लिए सरकार पिछले 6 महीने में करीब दो बार घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में कटौती कर चुकी है. सरकार की ओर से पिछले यानी मार्च की 9 तारीख को घरेलू LPG सिलेंडर के दाम में 100 रुपये की कटौती की थी. वहीं, रक्षाबंधन के मौके पर घरेलू एलपीजी सिलेंडरों की कीमत में 200 रुपये की कमी का ऐलान किया गया था.

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *