कोयंबटूर: केरल के कोच्चि से एलपीजी गैस लेकर आ रहा भारत पेट्रोलियम कंपनी का एक टैंकर कोयंबटूर में अविनाशी रोड फ्लाईओवर पर पलट गया. हादसे में गैस टैंकर ट्रक से अलग हो गया. इस दौरान टैंकर के क्षतिग्रस्त होने से गैस लीक होने लगी.
हादसे के बाद बचाव अभियान चलाया गया जिसे करीब 7 घंटे में पूरा किया जा सका. इसके बाद टैंकर को सुरक्षित रूप से गणपति नगर इलाके में गैस फिलिंग स्टेशन पर पहुंचाया गया. बताया जाता है कि हादसे की जानकारी टैंकर चालक ने तुरंत अग्निशमन विभाग को दी. इसके बाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गैस को हवा में मिलने से रोकने के लिए पानी का छिड़काव किया गया. साथ ही किसी तरह की दुर्घटना नहीं हो, इसके के लिए इंजीनियरों को बुलाया गया. इसी बीच फ्लाईओवर पर यातायात को रोक दिया गया और बचाव कार्य तेज कर दिया गया.
वहीं कलेक्टर ने दुर्घटना स्थल से 500 मीटर के दायरे में आने वाले करीब 15 स्कूलों में छुट्टी का आदेश दे दिया. वहीं टैंकर से गैस रिसाव बंद हो जाने के बाद टैंकर को गाड़ी में लोड किए जाने के प्रयास के समय एक बार फिर गैस का रिसाव शुरू हो गया. कलेक्टर क्रांति कुमार ने दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया. यहां पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हादसा सुबह करीब 3 बजे हुआ. हादसे में 18 टन वजनी गैस कंटेनर सड़क पर पलट गया.
उन्होंने बताया कि टैंकर से गैस का रिसाव रोकने के लिए एम सील का प्रयोग किया गया. इसके अलावा दुर्घटना के कारणों की जांच की जाएगी और भविष्य में इस तरह के हादसों को रोकने के लिए कार्रवाई की जाएगी.