ना लखनऊ सुपर जायंट्स पर 70 रन की पेनाल्टी लगती और ना उन्हें पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ता. अब आप सोच रहे होंगे कि संजीव गोयनका की टीम LSG पर 70 रन की पेनाल्टी लगी कब? तो ऐसा हुआ 21 करोड़ रुपये लेने वाले खिलाड़ी के चलते. ऐसा हुआ पंजाब किंग्स की इनिंग के छठे ओवर में. अगर उस वक्त 21 करोड़ रुपये लेकर खेल रहा खिलाड़ी चूकता नहीं, तो शायद धर्मशाला में जीत पंजाब किंग्स की नहीं, लखनऊ की टीम की हुई होती. मगर वो खिलाड़ी ना सिर्फ मौका गंवाकर खेल बिगाड़ता दिखा बल्कि मैच में LSG को मिली हार की वजह भी बना.
कब लगी LSG पर 70 रन की ‘पेनाल्टी’?
अब सवाल है कि ये 21 करोड़ का खिलाड़ी है कौन, जिसके चलते लखनऊ सुपर जायंट्स पर 70 रन की पेनाल्टी लगी? तो वो खिलाड़ी हैं निकोलस पूरन. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को लखनऊ फ्रेंचाइजी ने 21 करोड़ रुपये में IPL 2025 के लिए दिए हैं. मगर 21 करोड़ के निकोलस पूरन ने किया क्या, 5.3 ओवर में अपनी टीम के गेंदबाज आवेश खान की गेंद पर 21 रन बनाकर खेल रहे पंजाब किंग्स के बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह का कैच छोड़ दिया. नतीजा ये हुआ कि LSG पर 70 रन की पेनाल्टी लग गई.
कैसे लगी LSG पर 70 रन की ‘पेनाल्टी’?
अब 70 रन की पेनाल्टी लगी कैसे, उसे जरा डिटेल में समझिए. दरअसल, निकोलस पूरन ने जब प्रभसिमरन का कैच छोड़ा वो 21 रन पर खेल रहे थे. वहीं उनकी कुल इनिंग 91 रन की रही, जो कि उन्होंने 48 गेंदों का सामना करते हुए 7 छक्के और 6 चौके का सामना करते हुए बनाए थे. मतलब ये कि कैच छूटने के बाद प्रभसिमरन ने अपने स्कोर में 70 रन का और इजाफा किया. वही 70 रन LSG के लिए पेनाल्टी की तरह लगे. जरा सोचिए कि वो 70 एक्स्ट्रा रन कैच पकड़े जाने की वजह से प्रभसिमरन नहीं बना पाते तो क्या पंजाब किंग्स 236 के टोटल तक पहुंचती? और, जब वैसा नहीं होता तो फिर हो सकता था कि LSG भी टारगेट को चेज कर लेती.
21 करोड़ का खिलाड़ी LSG का ‘विलेन’!
बहरहाल, 21 करोड़ के निकोलस पूरन जितने प्रभसिमरन का कैच छोड़कर विलेन बने हैं, उतने ही विलेन वो अपनी बल्लेबाजी के चलते भी बने हुए हैं. IPL 2025 के दूसरे हाफ में लखनऊ के फैंस को वो पूरन नजर नहीं आ रहे, जो लीग के पहले हाफ में दिख रहे थे.
निकोलस पूरन ने IPL 2025 के पहले 5 मैचों में LSG के लिए 288 रन बनाए थे. ये वो वक्त था जब वो ऑरेंज कैप की रेस में भी टॉप पर चल रहे थे. वहीं अगले 6 मैचों में उनके रन बनाने के सिलसिले पर ब्रेक लग गया. उन्होंने केवल 122 रन ही बनाए. पूरन की बैटिंग का गिरा ये ग्राफ एक बड़ी वजह है, जिसके चलते IPL 2025 के पहले हाफ में जीतती दिख रही LSG दूसरे हाफ में आकर मैच गंवाती दिख रही है.