देश के रक्षा मंत्रालय ने 70 हजार करोड़ रुपए की लागत से छह पनडुब्बियां खरीदने के लिए लार्सन एंड टुब्रो कंपनी (एल एंड टी) द्वारा दी गई बोली को खारिज कर दिया है. भारतीय नौसेना (नेवी) प्रोजेक्ट 75 इंडिया के तहत ऐसी छह उन्नत पनडुब्बियां (एडवांस सबमरीन) खरीदने की योजना बना रही है, जो पानी के नीचे लगातार तीन हफ्तों तक संचालन करने में सक्षम होंगी.
रक्षा सूत्रों के अनुसार, एल एंड टी और स्पेन की कंपनी नवांतिया के संयुक्त प्रस्ताव को भारतीय नौसेना की आवश्यकताओं के अनुरूप नहीं पाया गया, जिसके कारण यह बोली अस्वीकार कर दी गई है.
70 हजार करोड़ रुपए का टेंडर
दरअसल केंद्र सरकार ने छह पनडुब्बियां खरीदने के लिए 70 हजार करोड़ रुपए का टेंडर जारी किया था. इसमें एल एंड टी ने भी बोली लगाई थी. हालांकि, रक्षा मंत्रालय ने कहा कि कंपनी ने शर्तों का पालन नहीं किया है. नेवी प्रोजेक्ट 75 इंडिया के तहत छह ऐसी पनडुब्बियां खरीदना चाहती है, जिनमें तीन हफ्ते तक पानी के नीचे रहने की क्षमता हो.
रक्षा सूत्रों बताया कि एल एंड टी ने स्पेनिश कंपनी नवांतिया के साथ प्रस्ताव दिया था, लेकिन यह नेवी की आवश्यकताओं के अनुरूप नहीं था. इस कारण इसे खारिज कर दिया है. यह कंपनी नेवी की रणनीतिक पनडुब्बी परियोजनाओं में शामिल रही है.
2032 तक पहली पनडुब्बी की डिलीवरी
सूत्रों ने बताया कि अगर कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किए जाते हैं, तो पहली पनडुब्बी 2032 तक डिलीवर होने की उम्मीद जताई जा रही है. जो हस्ताक्षर की तारीख से सात साल है. यह डील रक्षा मंत्रालय की अधिग्रहण परियोजना प्रोजेक्ट 75 (भारत) के तहत हो रहा है.