Vayam Bharat

L&T फाइनेंस लिमिटेड ने PhonePe के साथ मिलाया हाथ, ग्राहकों को मिलेगा फायदा

नई दिल्ली: देश की लीडिंग नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (NBFCs) में से एक एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड (LTF) ने भारत की अग्रणी फिनटेक कंपनी फोनपे के साथ रणनीतिक साझेदारी की है. दोनों कंपनियों के बीच सहयोग का उद्देश्य फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स की सीमा को व्यापक बनाना, हाउसिंग और दोपहिया वाहन फाइनेंस में ग्राहकों को लोन प्रदान करना है.

Advertisement

हाउसिंग फाइनेंस और टू-व्हीलर फाइनेंस सोल्यूशन घर और मोबिलिटी फाइनेंसिंग विकल्पों की तलाश करने वाले व्यक्तियों को सशक्त बनाएगा. एलएंडटी फाइनेंस के ‘कम्प्लीट होम लोन’ के साथ लोन लेने वाले ग्राहक अपनी होम डेकोर जरूरतों के लिए ‘होम डेकोर फाइनेंस’ का लाभ उठा सकेंगे. इतना ही वहीं वह कंपनी की ‘डिजिटलाइज्ड प्रक्रिया’ का भी अनुभव कर सकेंगे और अपनी परेशानियों को ‘डेडिकेटिड रिलेशनशिप मैनेजर’ पर छोड़ सकेंगे.

लोन लेना होगा सरल
इसके अलावा एलटीएफ के हाउसिंग फाइनेंस और टू-व्हीलर फाइनेंस विकल्पों के साथ कर्ज लेने वाले 8.65 फीसदी से शुरू होने वाली ब्याज दरों और 30 साल तक की पुनर्भुगतान अवधि के साथ आसान फाइनेंस प्राप्त कर सकते हैं.

ग्राहकों को मिलेगी शानदार फाइनेंस सर्विस
साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए एलटीएफ में शहरी वित्त के मुख्य कार्यकारी संजय गैरयाली ने कहा कि फोनपे के साथ हमारी साझेदारी देश भर में ग्राहकों को शानदार फाइनेंस सर्विस करने की हमारी प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. इस रणनीतिक सहयोग का उद्देश्य भरोसेमंद वित्तीय समाधान प्रदान करने में एलएंडटी फाइनेंस की विशेषज्ञता के साथ-साथ फोनपे की व्यापक पहुंच के साथ एक क्रांति लाना है.

लॉन्च पर बोलते हुए, फोनपे लेंडिंग के सीईओ हेमंत गाला ने कहा, “हम फोनपे ऐप पर अपने नए लॉन्च किए गए सुरक्षित ऋण प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से अपने यूजर्स को आवास और दोपहिया ऋण प्रदान करने के लिए एलएंडटी फाइनेंस के साथ सहयोग करने के लिए उत्साहित हैं.”

उन्होंने कहा कि वह सिक्योर लोन प्रोसेस को डिजिटल बनाने में भारी निवेश कर रहे हैं और ग्राहक तीव्र गति से डिजिटलीकरण को अपना रहे हैं. हमारा मानना ​​है कि ऋण इको सिस्टम के साथ काम करने वाले ग्राहकों के लिए सुरक्षित ऋण उत्पाद अनुभव में क्रांतिकारी बदलाव लाने का यह एक अच्छा समय है.

Advertisements