Vayam Bharat

लखनऊ: 8 साल के बच्चा की सीवर में गिरने से मौत, हनुमान जयंती पर प्रसाद लेकर जा रहा था घर, 3 घंटे की मशक्कत के बाद निकाला जा सका

लखनऊ के जानकीपुरम इलाके में 8 साल का बच्चा सीवर के मैनहोल में गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई. नगर निगम, जल-कल और स्थानीय थाने की टीम ने करीब 3 घंटे के बाद रेस्क्यू कर शव निकाला. पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

हादसे की जानकारी होते ही नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि यहां पर एसके कंस्ट्रक्शन नाम की फर्म काम कर रही है. अपर नगर आयुक्त ललित कुमार को मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दे दिया गया है. एक जांच कमेटी बना दी गई है.

बच्चे की पहचान शाहरुख पुत्र सैफुद्दीन के रूप में हुई है. वह सीतापुर के अकबरपुर थाना लहरपुर का रहने वाला था. लखनऊ में परिवार के साथ जानकीपुरम सेक्टर- 7 में रह रहा था.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, बच्चा हनुमान जयंती के भंडारे से प्रसाद लेने के बाद पैदल घर जा रहा था. सीवर का मैनहोल खुला था. बच्चा उसे देख नहीं पाया और गिर गया. उसके साथ उसकी दो बहनें खुशबू और जोया भी थीं. शाहरुख के सीवर में गिरते ही दोनों चिल्लाने और रोने लगीं.

तभी वहां से कुछ लड़के गुजर रहे थे. बच्चियों से रोने के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि उनका भाई सीवर में गिर गया है. इसके बाद उन लड़कों ने झांक कर देखा, लेकिन उन्हें कुछ दिखा नहीं. उन्हीं लड़कों में से एक ने 1:40 बजे 100 नंबर पर डायल किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.

इसके बाद 112 नंबर पर डायल किया गया. करीब 40 मिनट बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने बच्चे को निकालने के लिए रेस्क्यू किया. करीब 4 बजे बच्चे को सीवर से निकाला गया. बच्चा बेहोशी की हालत में था. पुलिस बच्चे को हॉस्पिटल ले गई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

CFO (मुख्य अग्निशमन अधिकारी) ने बताया, दोपहर 2:53 बजे फायर स्टेशन बक्शी तालाब को अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के बगल में सीवर लाइन में एक बच्चे के डूबने की सूचना मिली. फायर टीम मौके पर पहुंची और बच्चे के रेस्क्यू में जुट गई. सीवर की गहराई 18 फीट है, जबकि बच्चा छोटा था. डूबने से बच्चे की मौत हो गई.

वहीं, ADCP जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया, दोपहर 3 बजे जानकीपुरम के प्रभारी निरीक्षक को सूचना मिली कि एक बच्चा मैनहोल में गिर गया है. इस पर प्रभारी निरीक्षक टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस टीम के अलावा SDRF को सूचना देकर बच्चे को मैनहोल से बाहर निकाला गया. बच्चे की स्थिति देखते हुए उसे KGMU भेजा गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया.

शाहरुख के पिता कबाड़ी का काम करते हैं. जिस जगह पर मैनहोल खुला पड़ा था, वहां से बच्चे के घर की दूरी 500 मीटर है. रोज उसका यहां से आना-जाना था. शाहरुख की सगी बहन खुशबू (10) ने बताया कि भाई मैनहोल देखने लगा, इस दौरान उसका पैर स्लिप कर गया.

खुशबू ने बताया, करीब 2 से 3 मिनट तक उन लोगों ने शाहरुख को पकड़कर रखा. लेकिन वह ज्यादा देर तक नहीं पकड़ सके. उस दौरान कोई आसपास से गुजर भी नहीं रहा था। जिससे कि वह आवाज देकर किसी को बुला लें.

स्थानीय सुनील ने बताया कि करीब 3 महीने से मैनहोल खुला हुआ था. इसकी जानकारी नगर निगम और जल निगम को भी दी गई थी, लेकिन किसी ने सीवर को ढका नहीं. आज इसमें गिर कर बच्चे की मौत हो गई. वहीं नाराज लोगों ने कहा कि नगर निगम कुछ काम नहीं करता है.

शाहरुख के घर वालों ने बताया कि बेटा बड़ा होकर पुलिस में अधिकारी बनना चाहता था. इसलिए उसने पुलिस की ड्रेस में फोटो भी खिंचवाई थी. इसलिए परिवार के लोग उसकी पढ़ाई-लिखाई पर विशेष ध्यान दे रहे थे.

Advertisements