लखनऊ के आशियाना सेक्टर-जी में आठवीं कक्षा के 14 वर्षीय छात्र जफेद बाघ ने आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि जफेद रात मोबाइल पर गेम खेल रहा था, तभी उसकी मां कुमोदिनी ने पढ़ाई पर ध्यान न देने को लेकर डांटा. डांट से आहत होकर छात्र चुपचाप अपने कमरे में चला गया और कुछ देर बाद फंदे से लटका मिला. वहीं, मां ने जब कमरे में जाकर देखा तो बेटे को पंखे से रस्सी के सहारे लटका पाया.
बेटे का शव देखकर मां चीख पड़ी और बेसुध हो गई. मूल रूप से उड़ीसा के रहने वाले जफेद के पिता प्रवीण कुमार सीआरपीएफ की 93वीं बटालियन में दीवान हैं, जिनका मई में लखनऊ ट्रांसफर हुआ था. जफेद निजी स्कूल में आठवीं कक्षा का छात्र था और परिवार के मंझले बेटे के रूप में लखनऊ में रह रहा था.
है, जबकि छोटा भाई जेम्स भी लखनऊ में ही है. पुलिस के अनुसार परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है. आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि एक 14 वर्षीय छात्र ने सुसाइड कर लिया. उसका शव कमरे में फंदे से लटकता मिला.
छात्र को मोबाइल चलाने के दौरान उसकी मां ने डांट दिया था और पढ़ाई पर ध्यान लगाने को कहा था. मां की डांट के बाद छात्र अपने कमरे में गया और सुसाइड कर लिया. फिलहाल मामले की जांच जारी है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.